धनतेरस का शुभ मुहूर्त और खरीदारी का समय

धनतेरस पर इस बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रोदशी तिथि के दिन ही धन्वंतरि जी का जन्म होने के कारण इसी दिन धनतेरस के रूप में मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि धन्वंतरि जी का जब जन्म हुआ था तो उनके हाथों में अमृत से भरा हुआ एक पात्र था इसीलिए इस दिन बर्तन या पात्र खरीदना शुभ माना जाता है।
धनतेरस की तिथि 5 नवंबर 2018 की है। पूजा और खरीदारी करने के लिए शुभ मुहूर्त शाम 6 बज कर 05 मिनट्स से लेकर रात्रि 8 बज कर 01 मिनट तक का है।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।
