साप्ताहिक राशिफल: दिनांक 08 से 14 दिसंबर 2019 जाने किन राशियों के व्यापारियों को सावधान रहने की आवशयकता है?

जय माँ विंद्यवासिनी!
आज हम आपको साप्ताहिक राशिफल बताने जा रहें हैं। जानिए इस सप्ताह कैसा रहेगा आपकी राशि पर ग्रहों का प्रभाव और किन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत? साथ ही जानिए किन राशि किन राशियों के जातकों को होगा धन लाभ? किस राशि के जातकों को मिलेगी प्यार में सफलता? साथ ही जाने किन राशियों के लोगों को झेलनी पड़ेगी परेशानियां।
मेष राशि / Aries (मार्च 21 – अप्रैल 20)
मेष राशि वाले जातक इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपनी कार्यकुशलता से सभी को प्रभावित करेंगे। आपको पदोन्नति भी प्राप्त हो सकती है। घर परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा। कोशिश करें कि दूसरों के साथ संवाद करते समय कोई कमी ना रहे।
वृषभ राशि / Taurus (अप्रैल 21 – मई 20)
वृषभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में आपके संबंध अपने वरिष्ठों के साथ और घनिष्ठ होंगे। कारोबारियों को अधिक मुनाफा प्राप्त होगा। कोशिश करें कि कारोबार में कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि / Gemini (मई 21 – जून 21)
मिथुन राशि वाले जातक इस सप्ताह अगर आप वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो समय अच्छा है। व्यापारियों को अधिक सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में आप अपने विरोधियों से बचकर रहें वरना वह आप को नुकसान पहुंचा सकते हैं। दूसरों के बातों में आकर फैसला ना लें।
कर्क राशि / Cancer (जून 22 – जुलाई 22)
कर्क राशि वाले जातक इस सप्ताह आपके कार्यों में वृद्धि होगी। पुराने रुके हुए लेन-देन पूरे होंगे। कारोबारी अपने प्रोडक्ट और उसकी गुणवक्ता पर अधिक ध्यान दें। आर्थिक मोर्चे पर कोई भी लापरवाही ना बरतें, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
सिंह राशि / Leo (जुलाई 23 – अगस्त 21)
सिंह राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपने कामकाज में एकाग्रता लाएंगे। जो लोग इंपोर्ट एक्सपोर्ट के काम से जुड़े हुए हैं उन्हें अधिक सफलता प्राप्त होगी। इस राशि के जातक सफलता प्राप्ति के लिए नए अवसर की तलाश करते रहे, अपने भाग्य के भरोसे बैठ कर अपना समय बर्बाद ना करें। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कन्या राशि / Virgo (अगस्त 22 – सितम्बर 23)
कन्या राशि वाले जातक इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपका कैरियर धीमी रफ्तार के साथ आगे बढ़ेगा। शेयर बाजार से आपको मुनाफा प्राप्त हो सकता है। अगर कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो समय अच्छा है। इस सप्ताह अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
तुला राशि / Libra (सितम्बर 24 – अक्टूबर 23)
तुला राशि वाले जातक इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में अपनी वाणी से सभी को प्रभावित करेंगे। भागीदारी में कार्य करने वाले कारोबारी परिश्रम तो खूब करेंगे लेकिन मनमाफिक सफलता प्राप्त नहीं होगी। इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें।
वृश्चिक राशि / Scorpio (अक्टूबर 24 – नवंबर 22)
वृश्चिक राशि वाले जातक इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की गलतफहमी में पड़ने से बचें। कारोबारियों के व्यापार में बढ़ोतरी होगी। इस सप्ताह आपको परिवार में विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है। आर्थिक मामलों में अच्छी तरह जांच परख कर ही निर्णय लें।
धनु राशि / Sagittarius (नवंबर 23 – दिसंबर 22)
धनु राशि वाले जातक इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज में उतार-चढ़ाव बना रहेगा जिस कारण आपका मन विचलित हो सकता है। अधिक खर्चों की वजह से आपका धन संचय नहीं हो पाएगा। कारोबारी वास्तविकता से अनभिज्ञ ना रहे तो अच्छा रहेगा।
मकर राशि / Capricorn (दिसंबर 23 – जनवरी 20)
मकर राशि वाले जातक इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आप औसत प्रदर्शन करेंगे। व्यापारी अपने व्यापार में छोटे-मोटे परिवर्तन कर अधिक मुनाफा अर्जित करेंगे। फिलहाल अभी कोई भी बड़ा जोखिम लेने से बचें। इस सप्ताह किसी भी प्रकार की अफवाहों में ना पड़े।
कुम्भ राशि / Aquarius (जनवरी 21 – फरवरी 19)
कुंभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपने कार्यक्षेत्र में वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए ही अपनी योजनाओं को बनाएं। कारोबारियों को अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। इस सप्ताह किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात कर सकते हैं जो कि आपके भविष्य के लिए फायदेमंद सिद्ध होगी।
मीन राशि / Pisces (फरवरी 20 – मार्च 20)
मीन राशि वाले जातक इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में विभिन्न कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। आपकी जीवन शैली में ज्ञान का प्रभाव बना रहेगा और भविष्य के लिए यह बहुत ही फायदेमंद सिद्ध होगा। इस सप्ताह किसी भी प्रकार की निराशा में पड़ने से खुद को बचाएं। परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।
