कौन सी चीजे होनी चाहिए एक महिला के बैग में

वैसे तो महिलाएं अपने हैंड बैग या पर्स में बहुत सी वस्तुएं रखती है परन्तु हम आपको बताने जा रहें कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में जो की हर महिला के बैग में होनी ही चाहिए।
स्कार्फ़, बोबी पिंस और सेफ्टी पिंस
दिन के वक़्त बहार की धुप से बचने के लिए स्कार्फ़ एक अच्छा ऑप्शन है। बॉबी पिंस जिससे ज़रुरत पड़ने पे अपने बालो को ठीक किया जा सके। सेफ्टी पिंस तो हमेशा ही काम आती है।  

मेकअप और कंघा
कभी अगर अचानक से कहीं जाने का प्रोग्राम बन जाये तो उस वक़्त के लिए हमेशा अपने बैग में मेकअप और कंघा रखे। 
सांइटिज़ेर और टिश्यू
अपने हाथो का जर्म्स फ्री रखने के लिए सांइटिज़ेर होना ही चाहिए। टिश्यू की ज़रुरत चेहरे की डस्ट को साफ़ करने के लिए पड़ती है।
सनग्लासेस
जब भी दिन में आपको बहार निकलना पड़े तो सुंग्लास्सेस ज़रूर होने चाहिए।
सनस्क्रीन
दिन के वक़्त हर दो से तीन घंटे में सुंसरीन लगते रहने से सूरज की यु वी किरणों का असर नहीं होता है।
लिप बाम
अपने होठो की नमी को बनाये रखने के लिए लिप बाम की ज़रूरत पड़ती है।
फेस वाश
यदि कभी फेस पे जयादा डस्ट आ जाये तो फेस वाश को उसे करे। अपने चेहरे पे डस्ट को यूँ ही छोड़ देने से स्किन की परेशानी हो सकती है।
वाटर बोतल
हैंड बैग में पानी की बोतल का हिना बहुत ही ज़रूरी है। अपनी बॉडी में कभी भी पानी की कमी ना होने दे। 
आइडेंटिटी कार्ड, क्रेडिट कार्ड और कैश
ये कुछ ज़रूरी चीज़े है जो की पर्स में होनी ही चाहिए है।
पेन और डायरी
यदि कुछ इम्पोर्टेन्ट काम लिखना हो तो इसकी ज़रुरत पड़ती है।
ड्राई फ्रूट्स
कभी कभी काम के कारण ठीक समय पे भोजन नहीं मिल पाता है। ऐसे समय में खली पेट रहने की जगह कुछ खा ले।
परफ्यूम
खुद को हर पल फ्रेश फील करने के लिए।  
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + nine =