जाने भविष्य में दुनिया बदल देने वाले अविष्कारों के बारें में (भाग – 1)

दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है। जो चीज़े कुछ दशकों या सालों पहले तक कल्पना मात्र थी वो आज हकीकत का रूप ले चुकी है। आज हम आपको भविष्य के कुछ ऐसे आविष्कारों के बारें में बताने जा रहें हैं जो की आपके जीने के अंदाज़ को और भी बदल देगा। तो आइये जानते हैं भविष्य में होने वाले ऐसे ही कुछ इन्वेंशंस या आविष्कारों के बारें में।
भविष्य में मानव जाती सोलर एनर्जी और इलेक्ट्रिकल एनर्जी का ही उपयोग करेगा। जैसा की हम सभी ग्लोबल वार्मिंग और उससे होने वाले नुक़्सानो से भली भांति परिचित हैं इसीलिए भविष्य में मानव अपनी सभी जरूरतों के लिए ऊर्जा के इन्ही स्रोतों पर निर्भर रहेगा।

इसके अलावा नैनो टेक्नोलॉजी वाले कपड़े भी मार्किट में उपलब्ध होंगे। ये कपड़े कभी भी गंदे नहीं होंगे। साथ ही इनमे सेंसर लगे होंगे जो की मनुष्य के शरीर के तापमान, ब्लड प्रेशर, ह्रदय गति इत्यादि को भी मापते रहेंगे। इन्ही के जरिये आपके मोबाइल उपकरण या गैजेट्स भी चार्ज हो जायेगे।
इन सब के अलावा और भी बहुत कुछ बदलने वाला है जिसके बारें में हम अपने अगले लेख में बात करेंगे।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + seven =