जानिए लेगिंग का कैसे करें सही मैच
अक्सर लड़कियां या महिलाएं लेगिंग पहन तो लेती हैं परन्तु अपनी नासमझ के कारण वो सही टीम अप नहीं कर पाती और हंसी का पात्र बनती हैं। आज हम आपको यही बताने जा रहें हैं कि कैसे अपनी लेगिंग का सही मैच करें जिससे आप और भी अधिक सुन्दर और आकर्षक दिखें।
सबसे पहले तो ये की लेगिंग किसे और किसके साथ नहीं पहननी चाहिए। अगर आप का वजन थोड़ा ज्यादा है तो भूलकर भी लेगिंग को कुर्ते के साथ कभी भी न पहने। ऐसी महिलाओं को कुर्ते के साथ सलवार ही पहननी चाहिए।
जिन महिलाओं या लड़कियों का कद छोटा होता है उन्हें लेगिंग के साथ टॉप तो प्राथमिकता देनी चाहिए। शार्ट ड्रेस के साथ कभी भी चटक रंग की लेगिंग कभी न पहने।
अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो स्कर्ट्स के साथ भी लेगिंग पहन सकती हैं ये आपको डिफरंट लुक देगा।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के मुझे लाइक, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें मिलती रहे। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। आप स्वयं पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत अथवा प्रमाणित ट्रेनर या अन्य किसी पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।