फीफा वर्ल्ड कप 2018: कोच ने रचा इतिहास
फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 जीतकर अपने नाम कर लिया है। फाइनल के महामुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में जहाँ फ्रांस ने यह साबित किया है कि तजुर्बा जोश से ज्यादा काम आता है।
इस मुकाबले में जहाँ एक ओर फ्रांस की टीम ने इतिहास तो रचा ही है। साथ ही फ्रांस के कोच डिडियर डेसचेम्पस ने भी एक इतिहास रच दिया है। डिडियर डेसचेम्पस दुनिया के ऐसे तीसरे शख्स हो गए हैं जिन्होंने एक खिलाड़ी और एक कोच के तौर पर दोनों में वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया है। हालाँकि वर्ल्ड कप की शुरुआत में उनके कोच के पद को लेकर काफी आलोचना हो रही थी।
फ्रांस की इस जीत पर जहाँ पेरिस समेत पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। वंही भारत में भी फ्रांस के दूतावास में भी जीत का जश्न मनाया जा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने फ्रांस की फुटबॉल टीम को जीत की बधाई दी है।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के मुझे लाइक, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें मिलती रहे। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। आप स्वयं पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत अथवा प्रमाणित ट्रेनर या अन्य किसी पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।