D2H और केबल टीवी हो गया पुराना अब आ गया Paid कंटेंट का जमाना
लगभग दो दशक पहले घर पर मौजूद टीवी पर सिर्फ दूरदर्शन आया करता था। परन्तु उसके बाद केबल टीवी आ गया। केबल आने के बाद दूरदर्शन का क्या हाल हुआ यह किसी से भी छुपा हुआ नहीं है। उसके एक दशक बाद ही D2H आ गया जिसके कारण केबल टीवी में कमी आ गयी साथ ही प्रसारण भी डिजिटल हो गया।
अब इंटरनेट और बढ़ते 4G नेटवर्क ने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। ये है वीडियो ऑन डिमांड (Video On Demand)। इंटरनेट पर काफी सारे ऐसे चैनल्स आ गए हैं जो की आपको पेड कंटेंट (Paid Content) प्रोवाइड करा रहे हैं। इसमें से प्रमुख हैं नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार इत्यादि।
ये कंपनियां आपको अपनी जरूरत और समय के अनुसार पेड कंटेंट प्रोवाइड करा रहें हैं। आप इनकी पेड मेम्बरशिप भी ले सकते हैं। कुछ ही समय में ये बहुत प्रचलित हो गया है। आने वाले समय में इसकी ग्रोथ बहुत ही तेज़ी से कई गुना तक बढ़ेगी। मेट्रो सिटीज में इसके यूजर बड़ी तेज़ी से बड़े हैं जिसमे ज्यादातर युवा ही हैं। इसके लिए आपके पास सिर्फ एक मेम्बरशिप प्लान होना चाहिए साथ ही एक हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन। वीडियो ऑन डिमांड एक तरह से यूट्यूब की ही तरह होता है। बस फर्क इतना है की यूट्यूब पर वीडियो देखने के पैसे नहीं देने होते बस आपको सिर्फ इंटरनेट खर्च करना पड़ता है।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे ब्लॉग को लाइक, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें मिलती रहे। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। आप स्वयं पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत अथवा प्रमाणित ट्रेनर या अन्य किसी पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये।