latest news

उत्तराखंड पुलिस : कानून केवल जनता के लिए

latest news

राज्य की जनता की मित्र उत्तराखंड पुलिस आजकल अपनी मित्रता सिर्फ अपने पुलिस वाले भाइयों के प्रति ही निभा रही है। सड़क सुरक्षा के नाम पर जनता से हेलमेट न पहनने पर 100 – 100 रूपए तो वसूले जा रहें हैं, परन्तु जब कोई पुलिस वाला बिना हेलमेट या पिलियन राइडर बिना हेलमेट के दिखाई देता है तो वो अपनी आँखें मूँद लेती है।

उत्तराखंड पुलिस का यह दोहरा रव्वैया जनता के बीच रोष का कारण भी बनता जा रहा है। सरकार और नेताओ ने भी पुलिस के इस रव्वैये को लेकर मौन साध रखें हैं क्यूंकि वो सरकारी खजाना और वेलफेयर फण्ड जो भर रहें हैं। पुलिस प्रशासन भी इसको लेकर चुप है। सिर्फ राज्य की जनता ही परेशान है।

हम कहीं से भी हेलमेट न पहनने का समर्थन नहीं कर रहे हैं परन्तु अगर क़ानून के लोग ही क़ानून का पालन नहीं करेंगे तो यह ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण होगा। आप की क्या राय है इस बारें में। कमेंट कर के बताएं।

यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे ब्लॉग को लाइक, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें मिलती रहे। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। आप स्वयं पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत अथवा प्रमाणित ट्रेनर या अन्य किसी पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 5 =