फिल्म समीक्षा: बत्ती गुल मीटर चालू
कल रुपहले परदे पर एक फिल्म रिलीज़ हुई है जिसका नाम है “बत्ती गुल मीटर चालू”। मजेदार बात यह है की इसका नाम बत्ती गुल मीटर चालू की जगह “एंटरटेनमेंट गुल बोरिंग चालू” होना चाहिए था। इस फिल्म के निर्देशक हैं श्री नारायण सिंह। इस फिल्म के लीड रोल में हैं शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, यामी गौतम और दिव्येंदु शर्मा।
दरअसल इस फिल्म की सबसे बड़ी विलन उसकी स्क्रिप्ट ही है। ऐसा नहीं है की छोटे मुद्दों पर फिल्म नहीं बन सकती पर फिल्म को सफल बनाने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है उसकी स्क्रिप्ट जो की यहाँ नदारद है। कलाकारों ने अपनी तरफ से मेहनत तो की है परन्तु बेकार स्क्रिप्ट और निर्देशन फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाए।
हमारी तरफ से इस फिल्म को 1 स्टार की रेटिंग दी जाती है। हाँ अगर आप शाहिद कपूर के अगर ज़बर फैन हैं तो आप इस मूवी को देखने जा सकते हैं। अगले लेख में पढ़िए फिल्म मंटो की समीक्षा।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।