क्या आप जानते है की दवाई के पत्तो पर खाली जगह क्यों होती है ?
हम सभी जानते है की जब भी हम मेडिकल स्टोर से दवाइयाँ खरीदते है तो उन पत्तो में खाली जगह जरूर होती है। हममे से बहुत से लोगो ने शायद इस पर ध्यान भी नहीं दिया होगा। पर शायद कुछ ने सोचा भी होगा तो इस बारे में जानते नहीं होंगे। तो आज हम इसी बारे में बात करने जा रहे है। तो आइये जानते है।
दवाई में मौजूद खाली जगहों के कारण दवाइयां टूटती नहीं है। इसके अलावा खाली जगहों के कारण इसमें मौजूद दवाइयां आपस में मिल ना जाए। यदि आपस में दवाइयां मिल जाएंगी तो इसमें केमिकल रिएक्शन होने का खतरा रहता है।
इसी तरह से एक अकेली गोली वाले पत्ते में खाली जगह जान कर छोड़ी जाती है जिससे की उसमे जरूरी जानकारियां जैसे की एमआरपी, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट लिखी जा सके। उम्मीद करते हैं की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।