ग्लोबल शटडाउन: जाने दुनिया भर में कब तक बाधित रहेंगी इंटरनेट सेवा
दुनिया भर में इंटरनेट यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल पूरी दुनिया का जो मुख्य डोमेन सर्वर जो की वर्ल्ड वाइड वेब सर्विसेज देता है उसकी मैंटेनस का काम होना है। इस दौरान डॉट कॉम, डॉट ऑर्ग इत्यादि वेबसाइट बंद हो सकती है। लोगों और बिज़नेस को इसका कम असर हो इसीलिए इस कार्य को करने लिए शनिवार और रविवार का दिन चुना गया है। दुनिया भर में इंटरनेट सेवा अगले 48 घंटों के लिए बाधित हो सकती हैं।
इस बात की जानकरी रूस के एक अखबार रशिया टुडे ने भी दी है। इस पूरी मैंटेनस के दौरान क्रिप्टोग्राफ़िक की को बदला जाएगा। ऐसा साइबर अटैक की बढ़ती घटनाओ के कारण करना जरूरी हो गया है। इस काम को डी इंटरनेशनल कारपोरेशन ऑफ़ एसाइन्ड नंबर्स कंपनी के द्वारा किया जाएगा। जो यूज़र्स फ्लेक्सिबल डी एन एस इस्तेमाल करते हैं वो इससे बचे रहेंगे।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।