latest technology internet shutdown

ग्लोबल शटडाउन: जाने दुनिया भर में कब तक बाधित रहेंगी इंटरनेट सेवा

latest technology internet shutdown

दुनिया भर में इंटरनेट यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल पूरी दुनिया का जो मुख्य डोमेन सर्वर जो की  वर्ल्ड वाइड वेब सर्विसेज देता है उसकी मैंटेनस का काम होना है। इस दौरान डॉट कॉम, डॉट ऑर्ग इत्यादि वेबसाइट बंद हो सकती है।  लोगों और बिज़नेस को इसका कम असर हो इसीलिए इस कार्य को करने लिए शनिवार और रविवार का दिन चुना गया है। दुनिया भर में इंटरनेट सेवा अगले 48 घंटों के लिए बाधित हो सकती हैं।

latest technology internet shutdown

इस बात की जानकरी रूस के एक अखबार रशिया टुडे ने भी दी है। इस पूरी मैंटेनस के दौरान क्रिप्टोग्राफ़िक की को बदला जाएगा। ऐसा साइबर अटैक की बढ़ती घटनाओ के कारण करना जरूरी हो गया है। इस काम को डी इंटरनेशनल कारपोरेशन ऑफ़ एसाइन्ड नंबर्स कंपनी के द्वारा किया जाएगा। जो यूज़र्स फ्लेक्सिबल डी एन एस इस्तेमाल करते हैं वो इससे बचे रहेंगे।

latest technology internet shutdown

यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ,  सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =