फिल्म समीक्षा: बेहतरीन फिल्म है तुंबाड
अगर आप भी थ्रिलर मूवी के शौक़ीन है तो “तुंबाड” आपके लिए एक जबरदस्त मूवी है। बॉलीवुड में इन दिनों सस्पेंस थ्रिलर मूवी लगातार आ रहीं हैं और फिल्म के कहानी के प्लॉट्स भी जबरदस्त हैं। फिर चाहे वो स्त्री हो या फिर अंधाधुन। तुंबाड फिल्म का निर्देशन राही अनिल ब्रेव ने किया है। यह दर्शकों को अपनी सीट से हिलने का मौका भी नहीं देती है। फिल्म की कास्ट में सोहम शाह, कैमेरॉन एंडरसन, रोजिनि चक्रबर्ती इत्यादि है।
फिल्म की कहानी एक राजा के खजाने और उसकी खोज से जुड़ी हुई है। हम इससे ज्यादा आपको इसके बारे में नहीं बताएंगे क्यूंकि फिल्म की कसी हुई स्क्रिप्ट ही इसकी हीरो है। सभी किरदारों ने अपना रोल बखूभी निभाया है। इस मूवी को देखना का मौका हाथ से ना जाने दें।
अगर फिल्म की रेटिंग की बात करें तो हम इस मूवी को 4.5/5 की रेटिंग दे रहें हैं।
आपको यह मूवी कैसी लगी? कमेंट सेक्शन के द्वारा हमे जरूर बताएं।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइ जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।