अमृतसर ट्रैन हादसा: रेलवे ने मानी गलती, टाला जा सकता था दर्दनाक हादसा
एक और जहाँ पूरा देश अमृतसर रेल हादसे को लेकर सकते में हैं। वहीँ दूसरी और इस मार्मिक घटना पर सियासत भी कम नहीं हो रही है। जिस समय में एक दूसरे पर दोषारोपण हो रहा है ऐसे में रेलवे की एक बढ़ी लापरवाही निकल कर सामने आई है।
एक्सपर्ट्स की राय में अगर ट्रेनों के ड्राइवर्स (लोको पायलट) लापरवाही ना बरतते तो यह हादसा टाला जा सकता था। दरअसल दोनों ही ट्रेनों में न्यूमेटिक एयरब्रेक सिस्टम लगा हुआ था। न्यूमेटिक एयरब्रेक सिस्टम की यह खासियत होती है की यह हाई स्पीड ट्रेनों को भले ही उनकी रफ़्तार 100 से ज्यादा हो उसे ब्रेक लगाने के बाद महज 150 मीटर के अंदर रोक देता है और वो भी ट्रेनों को पटरी से उतारे या कोई और क्षति पहुंचाए बिना।
इसके अलावा ड्राइवर्स ने दूसरी सबसे बड़ी गलती यह कि, इस हादसे की जानकारी अगले स्टेशन पर ट्रैन रोक कर भी नहीं दी। जबकि रेलवे के नियम के मुताबिक या तो उन्हें दुर्घटना स्थल पर रुकना चाहिए था या फिर अगले स्टेशन पर रुक कर इसकी जानकारी देनी चाहिए थी।
एक्सपर्ट्स की राय में अगर ड्राइवर्स ने थोड़ी भी सतर्कता दिखाई होती तो यह हादसा नहीं होता। जबकि ड्राइवर्स ने खुद माना की उन्होंने ट्रैक पर भीड़ को पहले ही देख लिया था।
आपका क्या कहना है ट्रैन के ड्राइवर्स की इस लापरवाही पर? क्या उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए? अपनी राय कमेंट सेक्शन में बताएं।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।
Image Copyright: The Pioneer