सोनाली का नया लुक हुआ वायरल, आप भी देखें तस्वीरें
सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर है जिसका इलाज अमेरिका में चल रहा है। सोनाली अपने फैंस से बीच बीच में अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया में शेयर करती रहती है। वैसे तो सभी जानते हैं की कैंसर के दौरान कीमो थेरेपी की वजह से सोनाली बाल्ड हो गयी है।
लेकिन सोनाली ने कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमे वो अपनी हेयर स्टाइलिश और विग मेकर के साथ है। यह तस्वीरें खुद सोनाली ने शेयर की है। साथ ही उन्होंने एक मैसेज भी पोस्ट किया है की “कभी कभी बुरे वक़्त में आप किसी अजनबी से मिलते हैं और वो जल्द ही आपके दोस्त बन जाते हैं। ऐसी ही एक दोस्त है @bokheehair वो हेयर स्टाइलिश और विग मेकर हैं। उन्होंने मुझे बहुत से लुक्स दिए”
सोनाली बेंद्रे ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमे एक तस्वीर में उनकी हेयर स्टाइलिश उनके बाल बनती हुई नज़र आ रहीं है।
आप को क्या कहना है सोनाली के इस जज्बे के बारें में ? कमेंट कर के अपनी राय दें।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।