तनुश्री ने मेरा रेप किया है! जानिए और क्या क्या आरोप लगाए हैं राखी ने
कुछ दिनों पहले तनुश्री बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन की शुरुआत की थी और नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे। उन्होंने नाना के अलावा राखी सावंत का भी नाम लिया था। अभी कुछ दिनों पहले तनुश्री ने राखी पर 10 करोड़ की मान हानि का मुकदमा भी किया है।
कल राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के तनुश्री पर ताबड़तोड़ आरोप लगाए। राखी सावंत ने तनुश्री पर अपना रेप करने और तनुश्री के लेस्बियन होने के गंभीर आरोप लगाए। राखी ने बताया की आज से 12 साल पहले वो और तनुश्री अच्छे दोस्त थे। तनुश्री उन्हें रेव पार्टी में ले जाती थी। जहाँ वो उन्हें सिगरेट में हरे रंग का नशा भरकर उसे पीने के लिए कहती थी। उसे पीने के बाद तनुश्री उनका बार बार रेप करती थी।
राखी का कहना है कि वो बॉलीवुड में #SheToo मूवमेंट की शुरुआत कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राखी पिंक रंग की साड़ी पहन कर और सिर पर पल्लू रख कर आई थी। हम आपको बता दें जिस मूवी को लेकर यह सारा विवाद हुआ उसका नाम था हॉर्न ओके प्लीज। इस मूवी में तनुश्री से आइटम सांग छीन कर राखी को दे दिया गया था।
आपका क्या कहना है राखी सावंत के इन गंभीर आरोपों के बारें में? अपनी राय कमेंट कर के हमे बताएं।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।