क्यों कर रही हैं महिलाएं हाथ में Underwear लेकर प्रदर्शन

 

आयरलैंड में इन दिनों एक अजीबोगरीब प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन में पुरुषों से कहीं ज्यादा महिलाएं मुखर है और वह हाथों में महिलाओं की अंडरवियर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस विरोध प्रदर्शन के पीछे एक बहुत ही दर्दनाक वजह है।

कुछ दिन पहले आयरलैंड में एक 17 वर्षीय लड़की का बलात्कार किया गया। जब यह मामला कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने बलात्कारियों को बरी कर दिया क्यूंकि बचाव पक्ष के वकीलों ने यह दलील दी की पीड़िता आरोपी युवक की तरफ आकर्षित थी। बचाव पक्ष के वकीलों ने पीड़िता की ड्रेस के ऊपर सवाल उठाए थे और यह साबित करने की कोशिश करें कि यह संबंध सहमति से बनाए गए थे। दरअसल  पीड़िता ने घटना के समय थोंग (फीता वाला अंडरवियर) पहना हुआ था। इसके बाद कोर्ट ने 27 वर्षीय अभियुक्त को बरी कर दिया।

यह मामला आयरलैंड की संसद में भी उछला जब एक महिला सांसद थोंग लेकर संसद पहुंच गई। उन्होंने कहा कि संसद में थोंग दिखाना एक शर्मनाक घटना हो सकती है। लेकिन जब एक बलात्कार पीड़िता के सामने कोर्ट में थोंग दिखाया गया तो उन्हें कैसा लगा होगा। इस घटना को लेकर आयरिश लोगों में अच्छी खासी नाराजगी है और वह सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा हैशटैग दिस इज नॉट कंसेंट #ThisisNotConsent नाम से टि्वटर पर नाराजगी जाहिर की जा रही है। आपका क्या कहना है आयरलैंड की इस घटना और महिलाओं द्वारा इस प्रदर्शन को लेकर। कमेंट करके अपनी राय साझा करें।

यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।

                

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 10 =