school bag
|

बच्चों के स्कूल बैग को लेकर एचआरडी मिनिस्ट्री ने जारी की गाइडलाइन, जानिए नए नियम

school bag

भारतीय समाज में बच्चों के स्कूल बैग का वजन हमेशा से ही पैरंट्स के लिए चिंता का विषय रहा है। अलग-अलग समय पर इसके खिलाफ आवाज भी उठाई गई है, परंतु हमेशा नतीजा हमेशा सिफर ही रहा है। लेकिन अब बच्चों के स्कूल बैग को हल्का करने का जिम्मा खुद एचआरडी मिनिस्ट्री ने उठाया है और इसको लेकर नई गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है। यह गाइडलाइंस अगले सत्र से लागू हो जाएंगी।

नए नियम के मुताबिक अब कक्षा 1 से 2 तक के बच्चों का स्कूल बैग का वजन डेढ़ किलो से अधिक नहीं हो सकता है। इसी प्रकार कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों का स्कूल बैग का वजन 2 से 3 किलो रहेगा। कक्षा 6 से 7 तक के बच्चों का स्कूल बैग का वजन 4 किलो तथा कक्षा 8 से 9 तक के बच्चों का साढे 4 किलो। जबकि कक्षा 10 या उससे ऊपर के बच्चों का स्कूल बैग का वजन 5 किलो हो सकता है।

दरअसल भारी स्कूल बैग की वजह से बच्चों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं उजागर हो रही थी जैसे की गर्दन और कंधों में दर्द कमर या पीठ में दर्द क्योंकि बच्चों की हड्डियां नरम और लचीली होती है। इसलिए अधिक वजन के स्कूल बैग होने के कारण उनको इन समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। हालांकि एचआरडी मिनिस्ट्री ने सभी बोर्ड्स और उनसे जुड़े स्कूलों को यह गाइडलाइंस जारी कर दी है। फिर भी देखना यह होगा इन निर्देशों पर कितना अमल हो पाता है।

एक और अच्छा कदम उठाते हुए एचआरडी मिनिस्ट्री ने अब कक्षा दो तक के बच्चों को होमवर्क से राहत दे दी है। एचआरडी मिनिस्ट्री के मुताबिक कक्षा दो तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसा किया गया है।

बच्चों के स्कूल बैग को लेकर क्या है अंतरराष्ट्रीय नियम? अंतर्राष्ट्रीय नियमों की बात की जाए तो वहां पर बच्चों के स्कूल बैग का वजन उनकी अपने वजन से 10 परसेंट से ज्यादा नहीं हो सकता है। जैसे की मान लीजिए अगर कोई बच्चे का वजन 20 किलो है तो उसके स्कूल बैग का वजन 2 किलो से ज्यादा नहीं हो सकता है। आपका क्या कहना है सरकार की इस पहल के बारे में? अपनी राय कमेंट कर कर साझा करें।

यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =