साप्ताहिक राशिफल (Rashifal) दिनांक 28 अप्रैल से 04 मई 2019
जय माँ विंद्यवासिनी!
आज हम आपको साप्ताहिक राशिफल (Rashifal/Horoscope) बताने जा रहें हैं। जानिए कैसा रहेगा आपकी राशि पर प्रभाव और किन राशि के जातकों को होगा धन लाभ और मिलेगा सच्चा प्यार, साथ ही किन राशियों के लोगों को झेलनी पड़ेगी परेशानियां।
मेष राशि / Aries (मार्च 21 – अप्रैल 20)
मेष राशि वाले जातक इस सप्ताह आपका सारा ध्यान आर्थिक गतिविधियों पर रहेगा। आप कहीं पर बड़ा निवेश भी कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो सकते हैं। व्यापारी सोच समझकर निवेश करें।
वृषभ राशि / Taurus (अप्रैल 21 – मई 20)
वृषभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आप धार्मिक गतिविधियों में अधिक सक्रिय रहेंगे। कार्यक्षेत्र में बरती गई लापरवाही आपके लिए चिंताजनक हो सकती है। परिवार में किसी के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।
मिथुन राशि / Gemini (मई 21 – जून 21)
मिथुन राशि वाले जातक इस सप्ताह काम में अधिक व्यस्त रहेंगे। आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तथा पदोन्नति भी प्राप्त कर सकते हैं। प्रेमियों के लिए यह सप्ताह बहुत ही शुभ है। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
कर्क राशि / Cancer (जून 22 – जुलाई 22)
कर्क राशि वाले जातक अपने अपने लिए जो लक्ष्य निर्धारित करें हैं उनकी प्राप्ति के लिए आप आगे अग्रसर होंगे। आप अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित करेंगे। स्वास्थ्य और रोजगार संबंधी किसी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
सिंह राशि / Leo (जुलाई 23 – अगस्त 21)
सिंह राशि वाले जातक इस सप्ताह आप ऊर्जा से भरे रहेंगे। आप जिस भी कार्य को करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। आप अपने क्षेत्र के किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात कर सकते हैं। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा।
कन्या राशि / Virgo (अगस्त 22 – सितम्बर 23)
कन्या राशि वाले जातक आप इस सप्ताह कुछ हटकर करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं। आप किसी धार्मिक समारहो या गतिविधि में भी हिस्सा ले सकते हैं। इस सप्ताह आप जीवन साथी के साथ रोमांटिक मूड में रहेंगे।
तुला राशि / Libra (सितम्बर 24 – अक्टूबर 23)
तुला राशि वाले जातक इस समय आप एक भावनात्मक दौर से गुजर रहे हैं, ऐसे में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। ऐसे कारोबारी जो आयात और निर्यात के कार्यों से जुड़े हुए हैं उनको अधिक मुनाफा प्राप्त होगा। आप किसी शादी समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त होगी।
वृश्चिक राशि / Scorpio (अक्टूबर 24 – नवंबर 22)
वृश्चिक राशि वाले जातक जो लोग अभी अविवाहित हैं उनके जीवन में किसी का पदार्पण हो सकता है। कार्य क्षेत्र में सभी आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। कारोबारियों के लिए यह सप्ताह बहुत ही अच्छा है। किसी से बेवजह वाद विवाद में ना पड़े।
धनु राशि / Sagittarius (नवंबर 23 – दिसंबर 22)
धनु राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपने कार्यक्षेत्र में अपने कार्यों से सभी को प्रभावित करेंगे। निवेश के लिए यह सप्ताह अच्छा है। सफलता प्राप्ति के लिए आपको अधिक प्रयास करने पड़ेंगे। किसी भी वाद विवाद में ना पड़ें।
मकर राशि / Capricorn (दिसंबर 23 – जनवरी 20)
मकर राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपने दिमाग से ज्यादा दिल की सुनेंगे। आप अपनी वाणी से दूसरों को प्रभावित करेंगे। कार्य क्षेत्र में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। कोई व्यक्ति आपका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर सकता है, इसलिए सतर्क रहें।
कुम्भ राशि / Aquarius (जनवरी 21 – फरवरी 19)
कुंभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आपको अपनी पहचान बनाने के लिए अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। परिवार में दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें वरना वाद विवाद हो सकता है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मीन राशि / Pisces (फरवरी 20 – मार्च 20)
मीन राशि वाले जातक इस समय आप के सामने अनेक अवसर आएंगे तथा आप उनका भरपूर फायदा उठाएंगे। इस सप्ताह आपको कोई पुरस्कार या प्रोत्साहन मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी यह सप्ताह बहुत अच्छा है। आप आर्थिक रूप से अधिक मजबूत होंगे।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।