साप्ताहिक राशिफल (Rashifal) दिनांक 12 से 18 मई 2019
जय माँ विंद्यवासिनी!
आज हम आपको साप्ताहिक राशिफल (Rashifal/Horoscope) बताने जा रहें हैं। जानिए कैसा रहेगा आपकी राशि पर प्रभाव और किन राशि के जातकों को होगा धन लाभ और मिलेगा सच्चा प्यार, साथ ही किन राशियों के लोगों को झेलनी पड़ेगी परेशानियां।
मेष राशि / Aries (मार्च 21 – अप्रैल 20)
मेष राशि वाले जातक इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप अपने जीवन में नई शुरुआत करने जा रहे हैं, इसके लिए आप अपनी सोच को सकारात्मक रखें। इस सप्ताह थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, अन्यथा कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है।
वृषभ राशि / Taurus (अप्रैल 21 – मई 20)
वृषभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपने अतीत को सोचकर थोड़े भावुक हो सकते हैं। आप परिवार के साथ कहीं छुट्टियां मनाने जाने का प्रोग्राम भी बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपने कार्यों को गंभीरता से लें, वरना आपको वरिष्ठों से फटकार पड़ सकती है।
मिथुन राशि / Gemini (मई 21 – जून 21)
मिथुन राशि वाले जातक इस सप्ताह आप खूब पैसा कमाएंगे साथ ही आपके खर्चे भी अधिक होंगे। आप अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। इस सप्ताह आर्थिक रूप से अधिक मजबूत होंगे।
कर्क राशि / Cancer (जून 22 – जुलाई 22)
कर्क राशि वाले जातक इस सप्ताह भाग्य आपके साथ है। अगर आप अविवाहित हैं तो आपके रिश्ते की बात बन सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपने व्यक्तित्व से सभी को प्रभावित करेंगे। आप अपने कार्यों को शानदार तरीके से करेंगे तथा वरिष्ठों से प्रशंसा पाएंगे।
सिंह राशि / Leo (जुलाई 23 – अगस्त 21)
सिंह राशि वाले जातक इस सप्ताह आप को परिवार व दोस्तों से सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के साथ आप समय बिताएंगे। व्यापारी कार्य के सिलसिले में किसी यात्रा पर जा सकते हैं। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।
कन्या राशि / Virgo (अगस्त 22 – सितम्बर 23)
कन्या राशि वाले जातक इस सप्ताह आप सभी कार्यों को अपने अनुसार करने की कोशिश करेंगे, लेकिन सफलता कुछ ही में मिल पाएगी। अगर आप कोई बड़ा आर्थिक निर्णय लेने जा रहे हैं तो भली-भांति सोच विचार कर ले। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा है।
तुला राशि / Libra (सितम्बर 24 – अक्टूबर 23)
तुला राशि वाले जातक इस सप्ताह आपको प्यार पैसा और शोहरत सभी की प्राप्ति होगी। परिवार में किसी का स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है। आप अपनी क्षमताओं का भरपूर लाभ उठाएं तथा मेहनत करने से बिल्कुल ना घबराए।
वृश्चिक राशि / Scorpio (अक्टूबर 24 – नवंबर 22)
वृश्चिक राशि वाले जातक इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से अधिक मजबूत होंगे। अगर संपत्ति में निवेश करने की सोच रहे हैं तो समय अच्छा है। इस सप्ताह आप रोमांटिक मूड में रहेंगे। आप कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम भी बना सकते हैं।
धनु राशि / Sagittarius (नवंबर 23 – दिसंबर 22)
धनु राशि वाले जातक इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ संतुलन बनाने की आवश्यकता है। आप परिवार केसाथ कहीं छुट्टी मनाने भी जा सकते हैं। इस सप्ताह आपको निवेश पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
मकर राशि / Capricorn (दिसंबर 23 – जनवरी 20)
मकर राशि वाले जातक आप इस सप्ताह जो भी सपने देखेंगे उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे और आपको सफलता प्राप्त होगी। प्रेमी जोड़ों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। इस सप्ताह अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाएं आपको सफलता प्राप्त होगी।
कुम्भ राशि / Aquarius (जनवरी 21 – फरवरी 19)
कुंभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आप ऐसे मुद्दों का समाधान निकालेंगे जो इससे पहले आपको असंभव प्रतीत हो रहे थे। आप व्यक्तिगत जीवन के लिए भी समय निकालेंगे तथा भविष्य की योजनाओं पर कार्य करेंगे।
मीन राशि / Pisces (फरवरी 20 – मार्च 20)
मीन राशि वाले जातक सप्ताह आप एक दूसरे से मेलजोल या सोशल इंजीनियरिंग में अधिक सक्रिय रहेंगे। आप अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित करेंगे। इस सप्ताह किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व से सभी को अपनी और आकर्षित करेंगे।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।