साप्ताहिक राशिफल (Rashifal) दिनांक 02 से 08 जून 2019
जय माँ विंद्यवासिनी!
आज हम आपको साप्ताहिक राशिफल (Rashifal/Horoscope) बताने जा रहें हैं। जानिए कैसा रहेगा आपकी राशि पर प्रभाव और किन राशि के जातकों को होगा धन लाभ और मिलेगा सच्चा प्यार, साथ ही किन राशियों के लोगों को झेलनी पड़ेगी परेशानियां।
मेष राशि / Aries (मार्च 21 – अप्रैल 20)
मेष राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपने जीवन के नए लक्ष्य निर्धारित करेंगे तथा पूरी एकाग्रता के साथ उन्हें पाने का प्रयास करेंगे। इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। जीवन साथी से सहयोग प्राप्त होगा।
वृषभ राशि / Taurus (अप्रैल 21 – मई 20)
वृषभ राशि वाले जातक इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आप कठिन परिश्रम करेंगे। आपको नए नए अनुभव प्राप्त होंगे। आप किसी के साथ वाद-विवाद में ना पड़े तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मिथुन राशि / Gemini (मई 21 – जून 21)
मिथुन राशि वाले जातक लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। भाग्य आपके साथ है। कारोबारियों को नए साझेदारों से फायदा मिलेगा।
कर्क राशि / Cancer (जून 22 – जुलाई 22)
कर्क राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपने साथी के प्रति अधिक रोमांटिक रहेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें। कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं।
सिंह राशि / Leo (जुलाई 23 – अगस्त 21)
सिंह राशि वाले जातक इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से अधिक मजबूत होंगे। अगर आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाएं। वाहन चलाते हुए अधिक सावधानी बरतें।
कन्या राशि / Virgo (अगस्त 22 – सितम्बर 23)
कन्या राशि वाले जातक इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह बहुत ही अच्छा है। कारोबारी सोच समझकर निर्णय लें, अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
तुला राशि / Libra (सितम्बर 24 – अक्टूबर 23)
तुला राशि वाले जातक इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम करेंगे। पुराने रुके हुए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। आप दोस्तों व परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान भी बना सकते हैं।
वृश्चिक राशि / Scorpio (अक्टूबर 24 – नवंबर 22)
वृश्चिक राशि वाले जातक के सप्ताह आप की रूचि धार्मिक कार्यों में अधिक होगी। आप दूसरों की मदद करेंगे। इस सप्ताह परिवार व कार्यक्षेत्र में बैलेंस बनाने का प्रयास करें। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।
धनु राशि / Sagittarius (नवंबर 23 – दिसंबर 22)
धनु राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। कोई भी नया कार्य या बिजनेस बढ़ाने के लिए सोच समझकर निर्णय ले। आप दोस्तों व परिवार के साथ समय बिताएंगे। आर्थिक रूप से मजबूती आएगी।
मकर राशि / Capricorn (दिसंबर 23 – जनवरी 20)
मकर राशि वाले जातक इस सप्ताह आप कार्य क्षेत्र में कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। आपका कठिन परिश्रम ही आपको सफलता दिलाएगा। इस सप्ताह आप अधिक सोशल रहेंगे, जिसका आपको भविष्य में फायदा भी मिलेगा।
कुम्भ राशि / Aquarius (जनवरी 21 – फरवरी 19)
कुंभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आप बहुत अधिक यात्रा करेंगे। कारोबारी काम के सिलसिले में व्यस्त रहेंगे तथा नई सजेदारिया भी हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करेंगे। जीवन साथी से सहयोग प्राप्त होगा।
मीन राशि / Pisces (फरवरी 20 – मार्च 20)
मीन राशि वाले जातक इस सप्ताह आप इमोशनल रहेंगे। छोटी-छोटी बातों पर आपका मूड बिगड़ सकता है। पुरानी बातों को सोचकर मायूस मत हो। बल्कि भविष्य के प्लान बनाने में अपनी ऊर्जा खर्च करें। आप नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे जिसका भविष्य में आपको फायदा मिलेगा।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।