ज्योतिष: मिथुन राशि का वर्षफल 2020
गृह नक्षत्र
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह साल अच्छा रहेगा। इस साल का आपकी राशि अनुसार प्रवेश लग्न कन्या है और प्रवेश राशि कुंभ है। इस वर्ष आपके जीवन में अद्भुत योग बन रहे हैं। यह साल आपको जीवन में अच्छे प्लान बनाने का अवसर देगा जो कि भविष्य में आपको शुभ परिणाम प्रदान करेगा।
कार्यक्षेत्र
कार्यक्षेत्र की अगर बात करें तो आप का प्रदर्शन कार्यक्षेत्र में अच्छा रहेगा। वैसे तो सफलता के लिए हर एक व्यक्ति के जीवन में मानदंड अलग अलग होते हैं। आपको अगर इस वर्ष अपने जीवन में बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिलेगी तो कोई ख़ास गिरावट भी नहीं आएगी। आपके वरिष्ठ आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे।
व्यापार और कारोबार
ऐसे व्यक्ति जो कि व्यापार या कारोबार से जुड़े हुए हैं उन्हें भी इस वर्ष कारोबार के बेहतर अवसर मिलेंगे। आप अगर कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या कोई नया स्टार्टअप लगाना चाहते हैं तो उसकी प्लानिंग साल के शुरुआती चार पांच महीनों में ही कर लें। निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी।
शिक्षा
विद्यार्थियों की अगर बात की जाए तो सफलता प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। भाग्य भी आपका तभी साथ देगा जब आप अपने जीवन में खूब अच्छे से प्रयास करेंगे। आप उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से बाहर भी जा सकते है।
परिवार
अगर आपके वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो इस वर्ष आपको थोड़ी समस्याओं का सामना आपको करना पड़ सकता है। आपके और आपके पार्टनर के बीच में समय-समय पर मतभेद उभर के सामने आएंगे, जिसे आपको अपनी सूझबूझ से दूर करना होगा। कोशिश करें कि अपने पार्टनर से दोस्त की भांति व्यव्हार रखें। साथ ही किसी बात का बतंगड़ ना बनाएं वरना आप दोनों को ही इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे। अच्छा होगा कि आप अपने पार्टनर के साथ समय व्यतीत करें और शुरुआत के शुरुआत के 3 महीने अपने पार्टनर को अगर बहुत ज्यादा जरूरी ना हो तो किसी काम के लिए मना मत करें। अक्टूबर माह के बाद एक अच्छा आएगा आप दोनों लोगों के लिए।
प्रेमी जोड़ों के लिए भी यह साल अच्छा है लेकिन आप कोई भी अभी अपने भविष्य की प्लानिंग करना चाहते हैं तो अप्रैल से पहले ना करें। अगर आप वैवाहिक जीवन में बांधने की सोच रहे हैं तो इस साल के आखिर तक आपको सफलता मिल सकती है।
आर्थिक
आर्थिक रूप से यह साल आपके लिए सामान्य रहेगा। अगर आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो अच्छी तरह जांच पड़ताल करने के उपरांत ही अपना पैसा लगाएं। आप किसी भी ऐसी जगह निवेश न करें जहाँ पर थोड़ा सा भी जोखिम हो। वरना आपका पैसा कहीं फंस सकता है। सितंबर माह के बाद आपके कैरियर में तेज़ी आएगी। इसके उपरांत आप को मनमाफिक सफलता प्राप्त होगी।
हमारे चैनल अथवा ब्लॉग की ओर से आप सभी को नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं। माँ भगवती की कृपा पर सदैव बनी रहे। आप जीवन में उच्च शिखर को प्राप्त करें।