एक सिम कार्ड बेचने पर कितना कमिशन मिलता है?
यह एक अच्छा सवाल है । हालांकि अगर आपने यह सवाल कुछ साल पहले पूछा होता तो शायाद इसका जवाब देना काफी कठिन होता क्यूंकि तब तो इसमे अंधाधुंध कमाई होती थी पर अब पहले के मुक़ाबले कमाई बहुत ही कम हो गयी है ।
पहले तो कई सो रुपये के अलावा कमिशन और रिवार्ड्स में गिफ्ट्स अलग से भी मिलते थे । ऐसा तब था जब सिम कार्ड इशू करने के नियमो में काफी ढिलाई हुआ करती थी । पर अब सिम कार्ड के जारी करने के नियम तो पहले के मुक़ाबले काफी सख्त हो गए हैं । इसके साथ कमाई काफी कम हो गयी है । जो कि 20 से 50 रुपये तक ही रह गयी है ।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।