ज्योतिष उपाय 2021: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए
Image Source: Google
जय माँ भगवती !
सन 2020 बहुत सारे लोगों के लिए उतना अच्छा नहीं रहा जितना इससे पहले के साल लोगों के लिए रहे थे । कोविड – 19 महामारी के कारण बहुत से लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ा तो कितने ही लोग बेरोजगार हो गए ।
आज हम आपको कुछ अचूक उपाय बताने जा रहें हैं जो कि आगामी वर्ष 2021 में आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होंगे । ध्यान रखें कि ज्योतिष उपाय तभी सफल होते हैं जब व्यक्ति कि सच्ची श्रद्धा और निष्ठा हो तथा उसके कर्म भी सात्विक और सकारात्मक हो ।
वृषभ राशि वाले जातक 2021 में इन उपाय को जरूर अपनाए:
- इस साल आपको दूसरे व्यक्तियों कि सेवा जरूर करनी है । आप मजदूर, गरीब, विकलांग व्यक्तियों कि सेवा करें । अगर उन्हे भोजन करा सकते हैं तो शनिवार के दिन भोजन अवश्य कराएं ।
- जहां पर भी आप रहते हैं वहाँ का अगला हिस्सा (front side) साफ सुथरा रखें ।
- अगर संभव हो तो अप्रैल माह से लेकर के नवंबर माह के मध्य तक चने की दाल का दान करें ।
- अपने घर में किसी भी प्रकार के मादक द्रव एवं पदार्थों को यथाशीग्र हटा दें ।
- अपने घर में कोयले या सुखी हुई लकड़ी का भंडार न करें ।
- संभव हो तो काले रंग की गाय की सेवा जरूर करें ।
अच्छे मन से इन उपायों को कर के देखें । निश्चित तौर पर आपके जीवन कि कठिनाइयाँ दूर होंगी तथा जीवन में सफलता मिलेगी । आगामी नव वर्ष में माँ भगवती कि कृपा आप सभी पर बनी रहे ।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।