navrati 2021, ekaansh, #ekaansh
|

ज्योतिष : साप्ताहिक राशिफल दिनांक 06-06-2021 से 12-06-2021 जाने किन राशियों को होगा धन लाभ

navrati 2021, ekaansh, #ekaansh
Images Source: Google Search

जय माँ विंद्यावासिनी !

मेष राशि (मार्च 21 – अप्रैल 20) इस सप्ताह आप कई जटिल समस्याओं को सुलझाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे तथा उसमे सफलता प्राप्त करेंगे। आप अपने कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ अपनी रणनीति साझा करेंगे जो की आपको दूरगामी परिणाम देगी। स्वास्थय के लिहाज से यह सप्ताह अच्छा रहेगा। इस सप्ताह आप अपने बारे में सोचने का समय निकालेंगे।

वृषभ राशि (अप्रैल 21 – मई 20) आप इस सप्ताह कई बार पुरानी बातों को याद कर के अफ़सोस करेंगे। जबकि आप खुद यह जानते है की अब कुछ नहीं हो सकता। आपको समझना होगा की परिवर्तन प्रकृति का नियम है। ये जीवन गतिशील है। इसलिए अब नए सिरे से अपनी कार्यशैली विकसित करें और परिश्रम कर के सफलता प्राप्त करें। इस सप्ताह आपको परिवार और मित्रजनो का सहयोग प्राप्त होगा।

मिथुन राशि (मई 21 – जून 21) भाग्य आपके साथ है। आप नई रणनीति पर कार्य करेंगे। परिवार में खुशियां आएँगी जिससे आप भी प्रफुल्लित रहेंगे। आप अगर कोई संपत्ति खरीदने जा रहे हैं तो ये समय निवेश के लिए अनुकूल रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी से भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा।अगर आप किसी यात्रा पर जाने की सोच रहें हैं तो उसे टाल दें ।

कर्क राशि (जून 22 – जुलाई 22) आप अपनी जिंदगी का भरपूर आनंद लेंगे। आप अपने आस पास के लोगों को भी रोमांचित करते रहेंगे। आप अपना कार्य कुशलता पूर्वक करेंगे। सगे सम्बन्धियों के साथ कुछ अनबन हो सकती है। समय और परिस्तितियाँ आपके अनुकूल है। आप अपने लक्ष्य निर्धारित कर प्रयत्न करें, सफलता प्राप्त होगी।

सिंह राशि (जुलाई 23 – अगस्त 21) आप अपने कार्यों के प्रति ज्यादा जागरूक बनेगें। आपका रवैया जिंदगी के प्रति बहुत ही सकारात्मक रहेगा जिसके कारण आप जो भी कार्य करेंगे उसमे सफलता मिलेगी। लेकिन आपकी इस आदत की वजह से कुछ लोग आपकी पीठ पीछे बुराई भी करेंगे। विचलित न हो और अपना कार्य करते रहे।

कन्या राशि (अगस्त 22 – सितम्बर 23) आप किसी रिलेशनशिप से बाहर आएं है या आने की सोच रहे है। आप अपने को ठगा सा महसूस करेंगे। आप इस सप्ताह कोई ख़रीदारी भी करेंगे जिससे आपको ख़ुशी भी मिलेगी। आप अपने मित्रो या परिवार वालों के साथ बाहर खाना खाने भी जायेंगे। अपने दोस्तों के साथ समय बिताना आपको अच्छा लगेगा।

तुला राशि (सितम्बर 24 – अक्टूबर 23) इस सप्ताह आप वित्तीय मामले में ज्यादा सक्रिय रहेंगे। आप निवेश संबंधी भी कोई निर्णय ले सकते है। आपमें जीवन जीने की चाह बढ़ेगी। आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। आप को अपने जीवन साथी के से सहयोग प्राप्त होगा। स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।

वृश्चिक राशि (अक्टूबर 24 – नवंबर 22) आप को सारी सुख सुविधाएं तो चाहिए पर धन की कमी के कारण आप उन्हें जुटा पाने में सामर्थ नहीं हैं। आप इस सप्ताह कड़ी मेहनत करेंगे जिसके कारण थकान का अनुभव होगा और स्वास्थय भी गड़बड़ा सकता है। अपनी सेहत का ख्याल रखें । आपको अकेलापन महसूस हो सकता है।

धनु राशि (नवंबर 23 – दिसंबर 22) आप अपने लिए जो भी भविष्य के सपने संजो रहे हैं वो साकार होंगे। अगर कहीं निवेश करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है। मित्रो के साथ सम्बन्ध मजबूत बनेंगे । परिवार से सहयोग प्राप्त होगा। आप किसी ख़ास व्यक्ति के साथ भावनात्मक लगाव महसूस करेंगे। इस सप्ताह धन प्राप्ति के संकेत हैं ।

मकर राशि (दिसंबर 23 – जनवरी 20) आप इस सप्ताह तनाव से मुक्त रहेंगे। आप दूसरे व्यक्तियों की मदद करेंगे, जिससे आपको आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्राप्त होंगी। जीवन के प्रति आपका नजरिया सकारात्मक रहेगा। आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा ।

कुम्भ राशि (जनवरी 21 – फरवरी 19) इस सप्ताह आप बहुत ज्यादा सक्रिय रहेंगे। जिसके कारण थोड़ी थकान हो सकती है। आप दूसरे लोगों की समस्याओं का समाधान भी करेंगे। लेकिन इन सभी कार्यों के लिए आपको अपने समय का सही प्रबंधन करना पड़ेगा। इस सप्ताह आप विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

मीन राशि (फरवरी 20 – मार्च 20) इस समय आपको सचेत रहने की आवशयकता है। आप कोई नया कार्य प्रारम्भ न करें। वाहन चलते हुए सावधानी बरतें। आपका स्वास्थय बिगड़ सकता है। कृपया सावधानी बरतें। आप अपने निर्णय सोच समझ कर लें और किसी भी वाद विवाद से बचें।

यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 4 =