स्वप्नफल : जाने सपने और उससे जुड़े रहस्यों के बारें में ! भाग -1

यूं तो सपनों की अपनी अलग ही दुनिया होती है । हर एक व्यक्ति सोते समय कोई न कोई सपना जरूर देखता है । सनातन धर्म में भी सपनों का विशेष महत्व है । कुछ सपने दिल को सुकून देने वाले होते हैं तो कुछ व्यक्ति को जीवन में आने वाली परेशानियों की आहट सुना देते हैं । हम में से बहुत से लोग सपने और उससे जुड़े रहस्यों के बारे में जानना चाहते हैं । हम आपको सपनों से जुड़े रहस्यों के बारें में बताने की सिरीज़ शुरू करने जा रहें हैं और आज इसका प्रथम भाग प्रस्तुत है ।
1 अगर किसी व्यक्ति को सपने में मंदिर दिखाई देता है तो यह शुभ संकेत है । आपके द्वारा शुभ कार्य सम्पन्न होंगे ।
2 अगर किसी व्यक्ति को सपने में चर्च दिखाई दे तो आपको निजी जीवन में असीम शांति प्रपट होगी ।
3 सपने में गुरुद्वारा दिखना भी शुभ होता है । ये आपके ज्ञान में वृद्धि का परिचायक है ।
4 अगर आपके सपने में मस्जिद या मज़ार दिखे तो आपके जीवन में परेशानी या कोई अनिष्ट होने की संभावना व्यक्त करता है ।
5 अगर आपको सपने में दही दिखे तो यह शुब फलदायक सिद्ध होता है ।
6 चाय दिखना भी ऐशों आराम में वृद्धि का सूचक है ।
7 जबकि पानी दिखना आपके जीवन में आने वाली पीड़ा का परिचायक है ।
8 दूध दिखने से धन लाभ होता है ।
9 काफी आपके मान सम्मान में वृद्धि की सूचक है ।
10 लेकिन अगर आप शर्बत देखते हैं तो यह आपके भविष्य में लड़ाई झगड़े का संकेत देती है ।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।