सूर्यग्रहण 2021 (Solar Eclipse): सूर्यग्रहण के ख़त्म होने के बाद अवश्य करें ये 6 काम

सूर्यग्रहण के उपरान्त आपको ये कार्य अवश्य करने चाहिए। सूर्यग्रहण का सीधा असर आपकी राशि पर पड़ता है। 10 जून 2021 को सूर्यग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर 6 बज कर 41 मिनट तक रहेगा। ये सूर्यग्रहण उतरी अमरीका, यूरोप, कनाडा, ग्रीनलेंड में पूर्ण रूप से तथा एशिया में आंशिक रूप से कुछ हिस्सों में दिखाई देगा । परन्तु इसका प्रभाव सम्पूर्ण विश्व में पड़ेगा। इसीलिए आप ग्रहण के ख़त्म होने पर कुछ कार्य जरूर से कर लें। तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो 6 कार्य?
- अगर संभव हो तो ग्रहण के बाद जरूर स्नान कर लें। अगर स्नान संभव ना हो तो हाथ मुँह तो धो ही सकते हैं।
- तुलसी के पौधे पर गंगाजल डालें। अगर घर में शमी का पौधा हो तो उसपर भी गंगा जल डालें।
- पूरे घर में समुंद्री नमक के पानी से पौछा जरूर लगाएं।आप गंगा जल का छिड़काव भी कर सकते हैं।
- अगर घर में पका हुआ भोजन रखा हो तो उसे हटा दें।
- अपने घर के मंदिर की सफाई करें या गंगा जल डालकर पवित्र करें।
- अगर संभव को तो ग्रहण के उपरान्त गरीबों को दान दक्षिणा देनी चाहिए।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।