navrati 2021, ekaansh, #ekaansh
|

साप्ताहिक राशिफल (horoscope) : जाने कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह दिनांक 1 से 7 अगस्त 2021

navrati 2021, ekaansh, #ekaansh
Image Source: Google Search

आज हम आपको साप्ताहिक राशिफल (Rashifal/Horoscope) बताने जा रहें हैं। जानिए आने वाले सप्ताह कैसा रहेगा आपकी राशि पर प्रभाव और किन राशि के जातकों को होगा धन लाभ और मिलेगा सच्चा प्यार, साथ ही किन राशियों के लोगों को झेलनी पड़ेगी परेशानियां।

मेष राशि / Aries (मार्च 21 – अप्रैल 20)

मेष राशि वाले जातक इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा। पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी तथा दांपत्य जीवन में सुख प्राप्त होगा। आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आप आर्थिक रूप से अधिक मजबूत होंगे।

वृषभ राशि / Taurus (अप्रैल 21 – मई 20)

वृषभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आपका कार्यक्षेत्र में किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता है। संतान को लेकर किसी बात का तनाव रह सकता है। व्यापारी किसी यात्रा पर जाने की सोच रहें हैं तो कुछ समय के लिए टाल सकते हैं। इस सप्ताह धार्मिक कार्यों में अधिक भागीदारी करेंगे।

मिथुन राशि / Gemini (मई 21 – जून 21)

मिथुन राशि वाले जातक इस सप्ताह आप नए-नए लोगों से मुलाकात करेंगे जिसका भविष्य में आपको फायदा मिलेगा। आपकी व्यवसायिक गतिविधियों में इजाफा होगा। कारोबारियों को नए साझेदार प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन सामान्य रहेगा।

कर्क राशि / Cancer (जून 22 – जुलाई 22)

कर्क राशि वाले जातक इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्त रहेंगे। आर्थिक रूप से मजबूती आएगी। व्यापारी कोई भी निर्णय सोच-समझकर ले। जीवन साथी से सहयोग प्राप्त होगा। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

सिंह राशि / Leo (जुलाई 23 – अगस्त 21)

सिंह राशि वाले जातक इस सप्ताह आप खूब मेहनत करेंगे। व्यापारियों के लिए भी आने वाला सप्ताह अच्छा है । आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।

कन्या राशि / Virgo (अगस्त 22 – सितम्बर 23)

कन्या राशि वाले जातक इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से अधिक मजबूत होंगे। परिवार में खुशियां आएंगी। कार्यक्षेत्र में आप अपने प्रदर्शन से अपने वरिष्ठों को प्रसन्न करेंगे। आपको धन, यश और कीर्ति की प्राप्ति होगी।

तुला राशि / Libra (सितम्बर 24 – अक्टूबर 23)

तुला राशि वाले जातक इस सप्ताह आपको शासन से सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी वाणी से सभी को प्रभावित करेंगे। कोई बड़ा कार्य आपके द्वारा संपन्न हो सकता है। कारोबारियों के वर्चस्व में वृद्धि होगी।

वृश्चिक राशि / Scorpio (अक्टूबर 24 – नवंबर 22)

वृश्चिक राशि वाले जातक इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। कारोबारी बेकार की भागदौड़ में लगे रहेंगे। आर्थिक मामलों में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस सप्ताह अहंकारी होने से बचें।

धनु राशि / Sagittarius (नवंबर 23 – दिसंबर 22)

धनु राशि वाले जातक इस सप्ताह आप भगवान की आराधना करें, अन्यथा कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी भी वाद-विवाद में पड़ने से बचें। इस सप्ताह आपके शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं तथा आप की छवि धूमिल कर सकते हैं।

मकर राशि / Capricorn (दिसंबर 23 – जनवरी 20)

मकर राशि वाले जातक इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको महिला सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा। संतान को लेकर कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। कारोबारी लंबे समय से चले आ रहे हैं व्यवसाई गतिविधियों को पूरा करेंगे। इस सप्ताह आप का स्वास्थ अच्छा रहेगा ।

कुम्भ राशि / Aquarius (जनवरी 21 – फरवरी 19)

कुंभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। कारोबारी कोई नई साझेदारी कर सकते हैं । आपको संतान के संबंध में कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। विद्यार्थियों को इस सप्ताह सफलता प्राप्त होगी।

मीन राशि / Pisces (फरवरी 20 – मार्च 20)

मीन राशि वाले जातक इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आप सभी को अपनी वाणी से प्रभावित करेंगे। संतान के स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता हो सकती है। आर्थिक रूप से मजबूती आएगी। कारोबारियों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।

यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 14 =