वास्तु (Vaastu) के उपाय: घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए करें यह काम, भाग – 1

हम सभी लोग चाहते हैं कि हमारे घर में सुख शांति बनी रहे । जिसके लिए हर कोई, कुछ न कुछ प्रयास जरूर करता है । परंतु क्या आप जानते हैं कि कुछ छोटे-छोटे उपाय करने से भी घर में सुख शांति प्राप्त की जा सकती है । आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ सरल वास्तु (Vaastu) उपायों के बारें में ।
- कभी भी घर की सीढ़ियों के नीचे पूजा घर का निर्माण नहीं करना चाहिए । कोशिश करें की सीढ़ियों की संख्या विषम (odd) में हो ।
- घर में पूजाघर में कभी भी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा नही करवानी चाहिए । घर के मंदिर में छोटी मूर्ति या फोटो लगानी चाहिए ।
- पूजाघर कभी भी रसोई या शयनकक्ष में ना बनाए । कभी भी पूजा में खंडित मूर्तियाँ या फटे हुए चित्र नहीं लगाने चाहिए । घर में चाँदी की बांसुरी रखने से माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है । इसके अलावा घर की तिजोरी में हमेशा हल्दी की गांठ जरूर रखनी चाहिए ।
- पूजाघर कभी भी शौचालय से सटा हुआ नहीं होना चाहिए । इसके अलावा कभी भी पूजाघर में कचरे का डिब्बा या डस्ट्बिन नहीं होना चाहिए । इससे कमरे में मौजूद सकारात्मक ऊर्जा नकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित होती है ।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।