वास्तु के उपाय (Vaastu tips): घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए करें यह काम, भाग – 2

यूं तो सभी लोग चाहते हैं कि उनके घर में सुख शांति बनी रहे। जिसके लिए हर कोई कुछ न कुछ प्रयास भी जरूर करता रहता है । परंतु क्या आप जानते हैं कि कुछ छोटे-छोटे उपाय करने से भी घर में सुख शांति और समृद्धि प्राप्त की जा सकती है । आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ सरल वास्तु के उपायों (Vaastu tips) के बारें में ।
- पूर्व दिशा : अगर आप घड़ी को पूर्व दिशा में लगाते हैं तो ऐसा करने से घर का वातावरण बहुत ही सुखद बना रहता है । साथ ही घर वालों के बीच में प्यार बना रहता है ।
- पश्चिम दिशा : अगर आप घड़ी को पश्चिम दिशा में लगाते हैं तो घर में मौजूद सदस्यों को जीवन में नए अवसर प्राप्त होते रहते हैं ।
- उत्तर दिशा : कभी भी घड़ी को उत्तर दिशा में नहीं लगाना चाहिए । उत्तर दिशा में मौजूद घड़ी आर्थिक नुकसान की कारक होती है ।
- अगर आपके घर पर कोई गर्भवती स्त्री हो तो उस महिला के कमरे में आपको भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप का चित्र जरूर लगाना चाहिए । इससे कमरे में सकारात्मक ऊर्जा तो आती ही है साथ ही महिला का मन भी प्रसन्न रहता है ।
- घर में मौजूद कोई खराब बिजली का उपकरण या बंद घड़ी खासतौर से अपने बेडरूम से तुरंत हटा लें ।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।