वास्तु के उपाय: घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए करें यह काम, भाग – 4

यूं तो सभी लोग चाहते हैं कि उनके घर में सुख शांति बनी रहे। जिसके लिए हर कोई कुछ न कुछ प्रयास भी जरूर करता रहता है । परंतु क्या आप जानते हैं कि कुछ छोटे-छोटे उपाय करने से भी घर में सुख शांति और समृद्धि प्राप्त की जा सकती है । आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ सरल उपायों के बारें में ।
- घर में आप रामायण या गीता तो रख सकते हैं परंतु भूलकर भी घर में महाभारत को या महाभारत से जुड़े कोई भी चित्र नहीं लगाना चाहिए ।
- घर में या घर की छत पर कभी भी कबाड़ इकठ्ठा कर के नहीं रखना चाहिए । इससे या तो बेच दें या फिर फेंक दें । घर से नकारात्मक ऊर्जा हटाने के लिए आप सबूत नमक एक कटोरी में भर के बाथरूम में रख दें ।
- शयन कक्ष में कभी भी ऐसी जगह शीशा या ड्रेसिंग टेबल नहीं रखनी चाहिए । अगर इसमे पलंग का प्रतिबिंब पड़ता है तो इससे पति पत्नी के संबंधो में दरार आती है ।
- पलंग पर बैठकर कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए । बेडरूम में झूठे बर्तन कभी नहीं रखना चाहिए ।
- घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए आप समय समय पर गंगाजल या गौ मूत्र का छिड़काव भी कर सकते हैं ।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।