Relationship Hacks: कैसे जाने की आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करता है ?

कभी-कभी लगता है कि हमारा पार्टनर हम में रूचि नहीं ले रहा है। हर कोई अपने साथी (पार्टनर) का प्यार और साथ पाना चाहता है । तो आइये जानते हैं की ऐसा क्या करें जिससे हमारा पार्टनर हमारे पर ध्यान दे (Relationship Hacks) साथ ही यह भी पता चले कि हमारा पार्टनर हमसे कितना प्यार करता है? इसके लिए आपको अपने पार्टनर के नेचर और स्वभाव को समझना होगा । क्या आपका पार्टनर निम्नलिखित में से कुछ भी करता है?
- बिना किसी कारण के बस यूं ही गले लगा लेना
- सोते वक़्त एक दूसरे को कंबल या चादर ओढ़ा देना
- साथ मे सोना
- साथ मे खाना बनाना
- देर रात तक साथ में टीवी देखना
- एक दूसरे का साथ समय बिताना
- एक दूसरे के कंधे पर सर रखकर सोना
- साथ मे पुरानी तस्वीरें देखना
- एक दूसरे की देखभाल करना
- एक दूसरे को सांत्वना देना
- अचानक सरप्राइज देना बिना किसी कारण माथे को चूम लेना
- अपने पालतू जानवर को साथ में नहलाना
- साथ में नाचना
- सुबह साथ में दांत साफ करना
- अपनी आइसक्रीम अपने पार्टनर को दे देना
- एक दूसरे के लिए ट्रीट तैयार करना
- एक दूसरे की सहायता करना
- एक दूसरे के बारे मे सोचना
- साथ में गाने गाना
- एक दूसरे को बिना किसी शर्त प्यार करना
अगर आपका पार्टनर उपरोक्त में से कोई भी 5 बातों में खरा उतरता है तो यकीन मानिए की आपको एक बेहतरीन पार्टनर मिला है ।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमे फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।