ekaansh, #ekaansh, ekaanshastro, ekaansh astro, #ekaanshastro, ekaansh blog post, ganeshaspeaks, aapkesawaal, #aapkesawaal, rashifal, jyotish, horoscope, #ganeshaspeaks, aquarius horoscope, aries horoscope, cancer horoscope, capricorn horoscope, cosmic energy profile, ekaansh astro, ekansh, ganesha speaks, gemini horoscope, horoscope, indiabestblog, leo horoscope, libra horoscope, pisces horoscope, rashifal, sagittarius horoscope, scorpio horoscope, taurus horoscope, virgo horoscope
|

वार्षिक राशिफल 2022: कुम्भ (kumbha) राशि (Aquarius Horoscope) का वर्षफल 2022

ekaansh, #ekaansh, ekaanshastro, ekaansh astro, #ekaanshastro, ekaansh blog post, ganeshaspeaks, aapkesawaal, #aapkesawaal, rashifal, jyotish, horoscope, #ganeshaspeaks, aquarius horoscope, aries horoscope, cancer horoscope, capricorn horoscope, cosmic energy profile, ekaansh astro, ekansh, ganesha speaks, gemini horoscope, horoscope, indiabestblog, leo horoscope, libra horoscope, pisces horoscope, rashifal, sagittarius horoscope, scorpio horoscope, taurus horoscope, virgo horoscope

ग्रह नक्षत्र

कुंभ राशि वाले जातक बहुत ही मेहनती तथा स्वाभिमानी स्वभाव वाले होते हैं। यह लोग रूढ़िवादी विचारधारा एवं रीति-रिवाजों को कम ही मानते हैं । इस राशि के जातक बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं । परंतु यह किसी पर भी आंख मूँद कर भरोसा नहीं करते। यह लोग अपने जीवन में बड़े से बड़ा जोखिम भी बड़ी ही सहजता से ले लेते हैं। ग्रह – नक्षत्रो की बात करें तो 12 अप्रैल को राहू वृषभ राशि से राशि परिवर्तन कर के मेष राशि में आ जाएंगे । 13 अप्रैल को ब्रहस्पति का राशि परिवर्तन होगा मीन राशि में । 29 अप्रैल को शनि का राशि परिवर्तन होगा मकर राशि से कुम्भ राशि में । जुलाई में यह वक्री होकर वापिस मकर में आ जाएंगे। आइये अब विस्तार से जानते हैं कि आने वाला साल आपके लिए कैसा रहने वाला है ।

रिश्ते – प्रेम संबंध

इस साल आप धार्मिक और सामाजिक रुप से अधिक सक्रिय रहेंगे। वैवाहिक जीवन की अगर बात करें तो आपको अपने पार्टनर का खास ख्याल रखना होगा, अन्यथा आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं। एक अच्छे रिश्ते के लिए आप संशय और शक से जितना दूर रहेंगे उतना आपके और आपके पार्टनर के लिए अच्छा रहेगा। प्रेमी जोड़ों के लिए भी आने वाला साल अनुकूल रहने वाला है। इस राशि की महिलाओं के लिए आने वाला साल बहुत सी उपलब्धियां और खुशियां लेकर आएगा। साथ ही महिलाएं अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में भी अच्छे से बैलेंस बनाकर जीवन में प्रगति करेंगी। आपकी सफलता के कारण आपके अपने ही आप से ईर्ष्या कर सकते हैं। इस साल आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। आप अपने फालतू खर्चों को नियंत्रित करके, अपने भविष्य के लिए धन संचय करने की आवश्यकता है।

कार्यक्षेत्र

कार्यक्षेत्र में आने वाली कठिन से कठिन परिस्थितियों से भी बड़ी आसानी से पार पा लेंगे। नौकरी में आपको कई नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। परन्तु इसके कारण आपको कुछ तकलीफों का सामना भी करना पड़ सकता है। आपके रिस्क लेने के कारण कोई बड़ी उन्नति भी आपको जीवन में प्राप्त हो सकती है ।

विद्यार्थी एवं युवा

शिक्षा के लिए यह साल आपके लिए अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों की अगर बात की जाए तो इस साल सफलता प्राप्ति के लिए आपको अधिक प्रयास करने पड़ेंगे। आप अगर उच्च शिक्षा की चाहत रखते हैं तो आपका यह सपना भी इस साल पूरा हो सकता है। जो युवा सरकारी नौकरी की तलाश में है उनको भी सफलता प्राप्त हो सकती है।

व्यवसाय और कारोबार

आपको समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी तथा कोई नई उपलब्धि भी प्राप्त हो सकती है। व्यापारी अगर कोई नया बिजनेस या कारोबार शुरू करने की सोच रहे हैं तो इस साल इस दिशा में आगे बड़ा जा सकता है । आपकी आर्थिक स्थिति इस साल अधिक मजबूत होगी।  

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य की दृष्टि से छोटे-मोटी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं। इस साल विशेष तौर पर अपनी आंखों का ख्याल रखें वरना आंखों से संबंधित कोई रोग होने का अंदेशा है।

हमारे चैनल एवं ब्लॉग की ओर से आप सभी को नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं। माँ भगवती की कृपा पर सदैव बनी रहे। आप जीवन में उच्च शिखर को प्राप्त करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 6 =