होली के रंग में न हो भंग! बरतें यह सावधानी?

होली (holi 2022) का पर्व आने वाला है। होली का पर्व उत्तर भारत में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है। लोग इस दिन एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाते हैं। होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है । होली फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के अगले दिन मनाते हैं।
इस साल (dhulendi) धुलैण्डी (खेलने वाली होली) 18 मार्च 2022 को मनाई जाएगी । जबकि होलिका दहन (holika dahan) एक दिन पहले 17 मार्च 2022 को होगा । आज हम आपको वह बातें बताने जा रहें हैं जिससे होली के रंग में भंग न पड़े ।
होली में यह बरतें सावधानी
- होली सदेव हर्बल गुलाल या अबीर से ही खेलें ।
- कलर का प्रयोग करने से बचें ।
- स्प्रे या सफेदा का प्रयोग कभी न करें।
- अगर आपकी आंख में रंग चला जाए तो तुरंत पानी से साफ करें, आँखों को कभी न रगड़ें।
- किसी को रंग लगाने की जबर्दस्ती न करें ।
- होली खेलते हुए बीच-बीच में पानी पीते रहें, ताकि त्वचा में नमी बनी रहे।
- होली खेलते हुए बच्चों पर नजर जरूर रखें तथा उनका विशेष ध्यान रखें।
हमारी सम्पूर्ण टीम की ओर से आप सभी को होली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ । यह पर आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए । माँ भगवती आप सभी का कल्याण करे ।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमे फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।