किस्मत चमकाने के लिए करें यह उपाय

हम सभी चाहते हैं की हमारी किस्मत चमके तथा हमारे घर में सुख, शांति और समृद्धि रहे। आज हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ असरदार उपाय जिनको करने के उपरांत आप की किस्मत भी चमक जाएगी।
# सूर्यास्त के बाद दूध और दही या उससे बना खाद्य प्रदार्थ किसी को न दें। ऐसा करने से घर में बरक्कत नहीं होती।
# अपनी रसोई में रात के खाने के बाद कोई भी झूठा बर्तन न रहने दे। अगर घर में काम वाली आती है तो भी आप इन बर्तनो को रसोई से बाहर गैलरी आदि में रख दें। सोने से पहले रसोई को साफ़ कर दें, ऐसा करने से सम्पन्नता आती है।
# सप्ताह में एक दिन अपने घर के हर कमरे में 100 से 250 ग्राम तक सेंधा या काला नमक अखबार में कर के फर्श पर रख दें। सुबह उठ कर बिना किसी के टोके सारे नमक को इक्कठा कर के पास के किसी नाले या कूड़ेदान में डाल आएं। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म होती है।
# अपने घर की झाड़ू को अपने घर की दक्षिण – पश्चिम दिशा में छुपा कर के रखें। इससे धन लाभ होता है।
# सोने से पहले कभी भी बाल धो कर न सोये। ऐसा करने से दुर्व्यवहार बढ़ता है।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये