
मेष राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपनी गलतियों से सीख कर के अपने जीवन में आगे बढ़े। किसी भी प्रकार की लापरवाही अपने कार्यों में ना लाएं, वरना कार्यक्षेत्र में आपको हानि उठानी पड़ सकती है। परिवार जनों के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे।
वृषभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आप किसी बड़े व्यक्ति से मुलाकात कर सकते हैं। इससे आपकी आगे की दशा और दिशा भी प्रभावित होगी। संतान की तरफ से कुछ समस्याओं का सामना आपको करना पड़ सकता है। कारोबारियों के लिए नए संपर्क बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाले हैं। प्रेमी जोड़ों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा।
मिथुन राशि वाले जातक यह सप्ताह आप व्यक्तिगत कार्यों के लिए कुछ हटकर के फैसले ले सकते हैं। परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा। कार्यक्षेत्र में अति आत्मविश्वास के कारण कोई बनता काम बिगड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में किसी बात को लेकर के मनमुटाव होने की संभावना है।
कर्क राशि वाले जातक इस सप्ताह आप कोई बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास करेंगे। आपको कोई खुशखबरी भी प्राप्त हो सकती है। इस सप्ताह अपने से ज्यादा अनुभवी व्यक्तियों की सलाह को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी।
सिंह राशि वाले जातक इस सप्ताह आपके पिछले काफी समय से चल रही परेशानियों से निजात मिलेगी। परिवार से जुड़े कोई महत्वपूर्ण निर्णय आपको लेने पड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता की वजह से आपको थकान तथा चिड़चिड़ापन का सामना करना पड़ सकता है।
कन्या राशि वाले जातक इस सप्ताह आपके गिले-शिकवे दूर होंगे। आपको रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है। कार्यस्थल पर सहकर्मियों से किसी बात पर आपसी मतभेद भी उत्पन्न हो सकते हैं। पति पत्नी के बीच में संबंध मधु रहेंगे।
तुला राशि वाले जातक इस सप्ताह आप किसी खास व्यक्ति से मुलाकात कर सकते हैं। आप अपने दिनचर्या में परिवर्तन लाएंगे जिसके कारण आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। कारोबारी किसी प्रकार का लेनदेन करते हुए अधिक सावधानी बरतें। कार्यस्थल में आपको कुछ सख्त निर्णय लेने पड़ सकते हैं। पति पत्नी के बीच संबंधों की वजह से आपस में अनबन हो सकती है।
वृषिक राशि वाले जातक इस सप्ताह अत्याधिक व्यस्त रहने के बावजूद घर परिवार के लिए समय निकाल लेंगे। प्रॉपर्टी संबंधित अगर कोई कार्य रुका हुआ है तो वह पूरा होगा। कारोबारी किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचें। वरना आपको कोई बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। पति पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर के मनमुटाव हो सकता है।
धनु राशि वाले जातक इस सप्ताह निवेश से संबंधित कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। हालांकि भविष्य के लिए यह निवेश आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। अनजान लोगों के ऊपर भरोसा बिल्कुल ना करें। कारोबारियों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आर्थिक गतिविधियां जारी रहेंगे। पति पत्नी के बीच में कुछ गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं।
मकर राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपनी दिनचर्या में कुछ परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे। इस राशि वाली महिलाओं को कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है। कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। वरना आपको निराशा का सामना करना होगा। प्रेमियों के बीच में संबंध अधिक मजबूत होंगे।
कुंभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आपको परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पर सकते हैं। इस सप्ताह दूसरों की जिम्मेदारियां लेने से बचें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखें। कारोबारी सप्ताह अधिक व्यस्त रहेंगे। दांपत्य जीवन मैं कुछ अनबन का सामना करना पड़ सकता है।
मीन राशि वाले जातक यह सप्ताह आप परिवार जनों के साथ समय व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में आप के वरिष्ठ आपके कामों की प्रशंसा करेंगे। घर के वरिष्ठ सदस्यों के साथ किसी भी बात को लेकर के मतभेद उत्पन्न ना होने दें। किसी पुराने मित्र से आपकी मुलाकात हो सकती है। जीवन साथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे।
यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमे फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।