वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए नाइलेट हरिद्वार द्वारा कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) हरिद्वार के द्वारा दिनांक 7.01.2023 को साइबर सिक्योरिटी विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में हरिद्वार जिले के वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यशाला में नाइलिट हरिद्वार के निदेशक श्री अनुराग कुमार ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। उन्होंने बताया की कैसे वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को अपराधियों द्वारा निशाना बनाया जाता है। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर नाइलिट हरिद्वार के श्री निखिल रंजन ने वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को साइबर फ्रॉड से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने साइबर सुरक्षित रहने के तरीके भी साझा किये।
आशा करते हैं की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अपने विचार कमेंट सेक्शन में साझा करें। यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमे फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।