Weekly horoscope साप्ताहिक राशिफल: जाने किन राशियों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है!
मेष (21 मार्च – 19 अप्रैल):
मेष राशि वाले जातक इस सप्ताहअपने कर्मों पर किस्मत से ज्यादा भरोसा करें। किसी धार्मिक उत्सव के दौरान किसी के साथ आपकी कहानी हो सकती है। व्यवसाय में अपनी बातों को गोपनीय रखें।
वृषभ (20 अप्रैल – 20 मई):
वृषभ राशि वाले जातक इस सप्ताह सामाजिक और राजनीतिक रूप से आपके संबंध और अधिक मजबूत होंगे। किसी भी अनुचित कार्य में ना पड़े, वरना आपकी बदनामी का भय है। व्यवसाय में आ रही दिक्कतों का समझदारी के साथ समस्या का समाधान खोजने का प्रयास करें।
मिथुन (21 मई – 20 जून):
मिथुन राशि वाले जातक इस सप्ताह कई तरह की गतिविधियों में आप व्यस्त रहेंगे। अगर निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याएं आपके सामने आ सकती है लेकिन आप अपना प्रयासों से उसका समाधान खोज लेंगे। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा।
कर्क (21 जून – 22 जुलाई):
कर्क राशि वाले जातक इस सप्ताह रिश्तेदारों के साथ आपके संबंध मधुर होंगे। अपनी भावनाओं को काबू में रखें वरना आपको लगेगा कि लोग आपका फायदा उठा रहे हैं। अपनी फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें।
सिंह (23 जुलाई – 22 अगस्त):
सिंह राशि वाले जातक इस सप्ताह आपको अपनी योग्यता अनुसार मान – सम्मान की प्राप्ति होगी। युवाओं को किसी नए प्रोजेक्ट में सफलता प्राप्त हो सकती है। इस सप्ताह व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय नष्ठ ना करें। साथ ही गैर कानूनी कामों में दिलचस्पी बिल्कुल ना लें।
कन्या (23 अगस्त – 22 सितंबर):
कन्या राशि वाले जातक इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में पूरी मेहनत के साथ अपने कार्य करेंगे। अपने गुस्से और एक पर जितना आप काबू रखेंगे उतना आपका लिए अच्छा है। कारोबारी कोई बड़ा आर्थिक निर्णय लेने से पहले भलीभांति उसकी जांच परख कर ले।
तुला (23 सितंबर – 22 अक्टूबर):
तुला राशि वाले जातक इस सप्ताह अधिक व्यस्त होने के बावजूद कुछ समय अपने लिए जरूर निकालेंगे। निवेश संबंधी कोई महत्वपूर्ण योजनाआपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती है। बच्चे अपने किसी समस्या को लेकर के तनाव में रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे।
वृश्चिक (23 अक्टूबर – 21 नवंबर):
वृश्चिक राशि वाले जातक इस सप्ताह कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए जरूर निकाल लें। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपको कुछ नुकसान पहुंचा सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों को किसी विशेष कंपनी से फायदा हो सकता है।
धनु (22 नवंबर – 21 दिसंबर):
धनु राशि वाले जातक इस सप्ताह सामाजिक और पारिवारिक रूप से अधिक व्यस्त रहेंगे। किसी खास वजह को लेकर के किसी यात्रा पर भी आप जा सकते हैं। दूसरों के निजी मामलों से जितना आप दूरी बनाकर रखेंगे उतना आपका लिए अच्छा है। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके काम आएगा।
मकर (22 दिसंबर – 19 जनवरी):
मकर राशि वाले जातक पिछले कुछ समय से रुके हुए आपके कार्य पूरे होंगे। संतान की तरफ से कुछ चिंता या भय आपको सता सकता है। दूसरे व्यक्तियों के मामलों में हस्ताक्षर बिल्कुल ना करें वरना आपकी अनबन हो सकती है। कारोबारी किसी यात्रा पर जा सकते हैं।
कुंभ (20 जनवरी – 18 फरवरी):
कुंभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आपकी दिनचर्या बहुत अधिक व्यस्त रहेगी। अपने स्वभाव में अहम की भावना को बिल्कुल ना आने दे वरना आपके बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। खर्च करते हुए अपने बजट का ध्यान अवश्य रखें। कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बना रहेगा।
मीन (19 फरवरी – 20 मार्च):
मीन राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपनी भावनाओं में बहकर के अपना कुछ नुकसान कर सकते हैं। कोई भी समस्या आने पर उसका समाधान खोजने का प्रयास करें। कार्यक्षेत्र में किसी कर्मचारी के साथ अगर आपका मतभेद चल रहा है तो वह हाल हो जाएगा।
आप सभी भक्तों को हमारे ब्लॉग/चैनल (#ekaanshastro) की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। माँ लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे। आपका कल्याण हो। धन्यवाद! आशा करते हैं की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अपने विचार कमेंट सेक्शन में साझा करें। यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमे फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।