साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope): जाने सभी राशियों का 7 से 13 जुलाई 2024 तक का भविष्यफल
साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope)
मेष (21 मार्च – 19 अप्रैल):
मेष राशि वाले जातक इस सप्ताह आपकी व्यस्त दिनचर्या होने के कारण उससे ब्रेक लेने के लिए आप घूमने जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। इस सप्ताह आर्थिक गतिविधियों में आप अधिक व्यस्त रहेंगे। कार्यक्षेत्र में थोड़ा अधिक आप सजग रहे। उच्च अधिकारियों तथा सम्मानित व्यक्तियों के साथ अपने संबंध मधुर बनाने का प्रयास करें। दंपति जीवन में प्रेम और सामजस्य बढ़ेगा।
वृषभ (20 अप्रैल – 20 मई):
वृषभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आप सामाजिक रूप से अधिक व्यस्त रहेंगे। किसी मित्र की आप आर्थिक रूप से मदद भी कर सकते हैं। परिजनों के साथ किसी बात को लेकर के मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। कोई भी निर्णय जल्दबाजी में आकर के बिल्कुल ना लें। व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रूप से चलेगी। प्रेमी जोड़ों के लिए समय अनुकूल है।
मिथुन (21 मई – 20 जून):
मिथुन राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपनी योग्यता और काबिलियत पर विश्वास रखें । निश्चित तौर पर आपको अपने अपने लक्ष्य की प्राप्ति होगी। प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मुलाकात आपके लिए बहुत ही लाभप्रद रहेगी। विद्यार्थी अथवा युवाओं को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक प्रयास करने होंगे। इस सप्ताह आपको नकारात्मक परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसायिक गतिविधियों में इमोशनल हो करके निर्णय बिल्कुल ना ले।
कर्क (21 जून – 22 जुलाई):
कर्क राशि वाले जातक इस सप्ताह कुछ समय अपने रुचि पूर्ण कार्य करने के लिए जरूर निकले। कोई भी निर्णय सोच विचार करके ही ले। जल्दबाजी में लिए गए निर्णय पर पछताना पड़ सकता है। अपने निजी कार्यों के लिए समय निकालने का प्रयास करें। उनके पूरा ना होने के कारण आपके मन में कुंठा आ सकती है। इंपोर्ट एक्सपोर्ट से जुड़े लोगों को लोगों को कुछ बढ़ा फायदा हो सकता है। पति पत्नी अपने संबंधों को मर्यादित रखें।
सिंह (23 जुलाई – 22 अगस्त):
सिंह राशि वाले जातक इस सप्ताह आपने घर में चल रही किसी समस्या का समाधान निकालना का प्रयास करें। समाज एवं व्यवसाय में आपका दबदबा बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपने कार्य को दूसरों के साथ बाँट लें अन्यथा अत्यधिक काम का दबाव आपके ऊपर हावी हो सकता है। कारोबारी किसी अन्य व्यक्ति पर आंख मूँद करके भरोसा बिल्कुल ना करें।
कन्या (23 अगस्त – 22 सितंबर):
कन्या राशि वाले जातक इस सप्ताह आपका कोई विशेष प्रयोजन पूरा हो सकता है। सामाजिक रूप से आपको मान – सम्मान की प्राप्ति होगी। परिवार में जिन कार्यों को आप बहुत ही सरल समझ रहे थे वह बहुत ही पेचीदा साबित होंगे। कारोबारियों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। आपको रुकी हुई पेमेंट प्राप्त होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी।
तुला (23 सितंबर – 22 अक्टूबर):
तुला राशि वाले जातक इस सप्ताह आपके ज्यादत काम समय से पूरे हो जाएंगे। जिसके कारण आप की दिनचर्या बहुत ही सुकून के साथ बीतेगी। सामाजिक रूप से अधिक सक्रिय रहने से पहले अपने व्यक्तिगत कार्यों को भी एक बार जरूर देख लें। कारोबारी कुछ नए अनुबंध प्राप्त कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा।
वृश्चिक (23 अक्टूबर – 21 नवंबर):
वृश्चिक राशि वाले जातक इस सप्ताह आपके नए संपर्क स्थापित होंगे। किसी आदर्श व्यक्ति की प्रेरणा से आप ऊर्जा से बढ़ जाएंगे। कार्यस्थल पर अपनी देखरेख में ही कार्यों को पूरा करवायें। घर में विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे। पति पत्नी के बीच में सम्बन्ध मधुर रहेंगे।
धनु (22 नवंबर – 21 दिसंबर):
धनु राशि वाले जाताक इस सप्ताह अधिक व्यस्त रहेंगे। आर्थिक मामलों में आपको लाभ की प्राप्ति होगी। किसी समारोह अथवा पार्टी में आपको जाना पड़ सकता है। हालांकि इससे आपके संपर्क और अधिक स्थापित होंगे। आपके कुछ ऐसे खर्चे भी सामने आ सकते हैं, जिनकी कटौती कर पाना संभव नहीं होगा। व्यवसायिकक गतिविधियों में फिलहाल सुधार की संभावना नहीं है। पति पत्नी के बीच में संबंध मधुर रहेंगे।
मकर (22 दिसंबर – 19 जनवरी):
मकर राशि वाले जातक अगर आपका प्रॉपर्टी से संबंधित कोई समस्या चल रही है तो किसी अनुभव भी व्यक्ति की सलाह से वह सप्ताह हल हो जाएगी। कोई भी निर्णय लेने में बहुत अधिक समय ना लगाएं वरना समय आपके हाथ से निकाल सकता हैं। अगर कोई लोन लेने जा रहे हैं या लेने की सोच रहे हैं तो उसको टाल दे। कारोबार में इस समय बदलाव संबंधी योजनाओं पर कार्य हो सकते हैं। कारोबारी मार्केटिंग पर अधिक ध्यान दें। घर में अनुशासित माहौल रहेगा।
कुंभ (20 जनवरी – 18 फरवरी):
कुंभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आपके टैक्स से संबंधित या लोन से संबंधित कोई समस्या हल होगी। दोस्तों अथवा परिवार के साथ आप किसी पारिवारिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं। पति-पत्नी के बीच में संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे।
मीन (19 फरवरी – 20 मार्च):
मीन राशि वाले जातक इस सप्ताह भाग्य आपके साथ है। आप स्वयं को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। पिछले कुछ समय से चली आ रही नकारात्मक परिस्थितियां किसी मित्र की सहायता से हाल हो सकती हैं। इस सप्ताह दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें। विद्यार्थियों के लिए आने वाला सप्ताह बहुत ही अनुकूल है। कारोबार में किसी अनुभव व्यक्ति की मदद ले सकते हैं। अपने वैवाहिक जीवन में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप बिल्कुल बर्दाश्त ना करें।
आप सभी भक्तों को हमारे ब्लॉग/चैनल (#ekaanshastro) की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। माँ लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे। आपका कल्याण हो। धन्यवाद! आशा करते हैं की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अपने विचार कमेंट सेक्शन में साझा करें। यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमे फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।