रक्षाबंधन स्पेशल: जाने सभी राशियों का 18 से 24 अगस्त 2024 तक का भविष्यफल
साप्ताहिक राशिफल Weekly horoscope
मेष (21 मार्च – 19 अप्रैल):
मेष राशि वाले जातक इस सप्ताह आप किसी बड़ी समस्या का समाधान निकालेंगे। महिलाएं शॉपिंग में अधिक रुचि लेंगी। अगर किसी को रुपए पैसा उधार देने जा रहे हैं तो अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें। कारोबारी नई योजनाओं पर कार्य करेंगे। पति – पत्नी के बीच में बेहतर सामजस्य बना रहेगा।
वृषभ (20 अप्रैल – 20 मई):
वृषभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आप घर की साज – सजा को लेकर के विचार करेंगे। प्रॉपर्टी से जुड़े कुछ व्यवधान सामने आ सकते हैं परंतु उनका निपटान आसानी से हो जाएगा। अपनी बहुमूल्य वस्तुएं संभाल कर रखें उनके चोरी होने या खोने का भय है। कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों से काम लेते हुए लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। पति – पत्नी के बीच में भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे।
मिथुन (21 मई – 20 जून):
मिथुन राशि वाले जातक इस सप्ताह आप लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। आपका कोई सपना भी सरकार हो सकता है। कुछ अनावश्यक खर्च इस सप्ताह आपके सामने आ सकते हैं। सगे – संबंधियों के साथ नकारात्मक स्वभाव की वजह से आपके संबंध खराब हो सकते हैं। कारोबारियों के नए संपर्क स्थापित होंगे। प्रेमी जोड़ों के समय अनुकूल है।
कर्क (21 जून – 22 जुलाई):
कर्क राशि वाले जातक यह सप्ताह आप बहुत ही व्यवस्थित रहेंगे। किसी मित्र अथवा संबंधी के साथ चल रही अनबन दूर होगी। पारिवारिक गतिविधियों में आप अधिक व्यस्त रहेंगे। हालांकि आपके कार्य अधूरे रह सकते हैं। कारोबारी किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं।
सिंह (23 जुलाई – 22 अगस्त):
सिंह राशि वाले जातक इस सप्ताह आपके देखरेख में कोई मामला सुलाझ सकता है। जिसका सकारात्मक प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ेगा। अगर आपने कहीं पैसा उधार दिया है तो वह वापस मिलने के संकेत हैं। कार्यक्षेत्र में आपके गुस्से की वजह से संबंध खराब हो सकते हैं। बहुत अधिक सोच विचार करने से कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हाथ से निकाल सकती है। व्यापारी आर्थिक मामलों में बहुत सोच विचार करके निर्णय लें।
कन्या (23 अगस्त – 22 सितंबर):
कन्या राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपने कार्यों को लेकर के प्रयत्नशील बने रहेंगे। दूसरों की बातों में ना आ करके अपने निर्णय को सर्वोपरि रखें। विद्यार्थी अपनी मेहनत और योग्यता से कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करेंगे। किसी भी विवाद की स्थिति में अपने गुस्से पर काबू रखें। व्यापारी अपने काम की क्वालिटी को सुधारने का प्रयास करें।
तुला (23 सितंबर – 22 अक्टूबर):
तुला राशि वाले जातक इस सप्ताह आप बहुत ही शांतिपूर्ण और सुखी जीवन व्यतीत करेंगे। नजदीकी रिश्तेदारों के साथ मिल मिलाप होगा। किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से आपकी व्यक्तिगत समस्या दूर हो सकती है। आपका गुस्सा और क्रोधी स्वभाव आपको मुसीबत में डाल सकता है। कारोबारी अपने पब्लिक रिलेशनशिप को और अधिक मजबूत करने का प्रयास करें। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा।
वृश्चिक (23 अक्टूबर – 21 नवंबर):
वृश्चिक राशि वाले जातक इस सप्ताह आप महत्वपूर्ण लोगों के साथ मुलाकात करेंगे। अगर प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई मामला अटका हुआ हैतो उसमें सुधार आएगा। भाइयों के साथ मन मुटाव की स्थिति बन रही है। धैर्य और संयम से रिश्तों को सहजने का प्रयास करें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस रखें। कारोबारी गतिविधियां बहुत धीमी रहने वाली है।
धनु (22 नवंबर – 21 दिसंबर):
धनु राशि वाले जातक इस सप्ताह आपका समय शांत और संतोष दायक है। भाइयों के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। अगर आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए लाभदायक है। अविवाहित लोगों के लिए रिश्ते आएंगे। दूसरों की आलोचनाओं में भागीदार बिल्कुल ना बने। इससे आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। पति पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर नोक झोक हो सकती है।
मकर (22 दिसंबर – 19 जनवरी):
मकर राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपने प्रतिभा को जाहिर कर सकते हैं। किसी मित्र की सलाह महत्वपूर्ण निर्णय लेने में काम आ सकती है। निकट सम्बन्धियों का आपके घर पर आवागमन हो सकता है। इस सप्ताह भावुकता में बहकर के कोई भी निर्णय बिल्कुल ना लें। कारोबारियों को व्यवसाय में तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे। पति-पत्नी आपस में कोई राज ना रखें।
कुंभ (20 जनवरी – 18 फरवरी):
कुंभ राशि वाले जातक अपनी पिछली गलतियों पर मनन करें तथा उसमें सुधार लाने का प्रयास करें। विद्यार्थी अपनी शिक्षा पर अधिक ध्यान केंद्रित करें। यह सप्ताह आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा। व्यक्तिगत मामलों को लेकर के मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। कारोबारियों को कोई बेहतर जानकारी प्राप्त होगी। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आएगी।
मीन (19 फरवरी – 20 मार्च):
मीन राशि वाले जातक इस सप्ताह आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच से परेशानियों का हल निकलेगा। अगर कोर्ट कचहरी में कोई मुकदमा चल रहा है तो आपके हक़ में फैसला आ सकता है। आप सार्वजनिक गतिविधियों को लेकर थोड़ा सतर्क रहें वरना आपके मान – सम्मान पर असर पड़ सकता है। कारोबारी गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह काम आएगी। घर में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा।
आप सभी भक्तों को हमारे ब्लॉग/चैनल (#ekaanshastro) की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। माँ लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे। आपका कल्याण हो। धन्यवाद! आशा करते हैं की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अपने विचार कमेंट सेक्शन में साझा करें। यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमे फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।