नाइलिट में ई-वेस्ट और प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन पर दी गई जानकारी
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) हरिद्वार के द्वारा ’’स्वच्छता ही सेवा’’ के उपलक्ष्य में दिनांक 1.10.2024 से 2.10.2024 तक ई-वेस्ट और प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नाइलिट हरिद्वार के समस्त स्टाफ ने भाग लिया।
इस अवसर पर नाइलिट हरिद्वार के श्री निखिल रंजन ने सभी को ई-वेस्ट और प्लास्टिक वेस्ट से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया तथा साथ ही ई-वेस्ट और प्लास्टिक वेस्ट के समाधान भी साझा किये। कार्यक्रम के अंत में सभी को ई-वेस्ट रोकने की दिशा में एक प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।
अस्वीकरण: इस लेख में बताई गई बातें/उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। ekaanshastro यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग कर निर्णय लें। ekaanshastro अंधविश्वास के खिलाफ है।