नाइलिट ने किया साइबर सिक्योरिटी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

संवादाता। उत्तराखंड राज्य की स्थापना के 24 वर्ष के उपलक्ष्य में दिनांक 9.11.2024 पर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) हरिद्वार के द्वारा ’’वरिष्ठ नागरिकों के लिए साइबर सिक्योरिटी’’ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया इंस्टीटूशन ऑफ़ इंजीनियर ऑफ़ इंडिया (UKSC) देहरादून में किया गया।

इस कार्यक्रम में नाइलिट हरिद्वार के निदेशक श्री अनुराग कुमार ने भारत में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सचेत किया। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसी कार्यशालाओं के महत्त्व को भी समझाया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर नाइलिट हरिद्वार के विशेषज्ञ श्री निखिल रंजन ने सभी प्रतिभागियों के साथ साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, जूस जैकिंग, सिम कार्ड क्लोनिंग एवं वॉइस क्लोनिंग जैसे कई विषयों पर भारत में बढ़ते अपराधों के बारे में जानकारी साझा की तथा इनसे बचने के गुर भी दिए। उन्होंने डिजिटल पेमेंट करने के दौरान बरतने वाली सावधानी की जानकारी भी साझा की।

कार्यक्रम में इंस्टीटूशन ऑफ़ इंजीनियर ऑफ़ इंडिया (UKSC) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह, UKSC  के चेयरमैन श्री नरेंद्र यादव सहित मेंबर्स एवं बहुत से विभागों, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने भी प्रतिभाग किया।

अस्वीकरण: इस लेख में बताई गई बातें/उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। ekaanshastro यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग कर निर्णय लें। ekaanshastro अंधविश्वास के खिलाफ है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + nine =