एक्सपर्ट्स ने छात्रों को दिए साइबर फ्रॉड से बचने के गुर
संवादाता। PM श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला के छात्रों को इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान दिनांक 13.11.2024 पर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) हरिद्वार का भ्रमण कराया गया। इस इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए नाइलिट हरिद्वार के निदेशक श्री अनुराग कुमार ने भारत में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति छात्रों को सचेत किया। साथ ही उन्होंने छात्रों को फ्यूचर स्किल्स टेक्नोलॉजी से भी अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर नाइलिट हरिद्वार के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक, श्री निखिल रंजन ने सभी छात्रों के साथ साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, जूस जैकिंग, सिम कार्ड क्लोनिंग एवं वॉइस क्लोनिंग जैसे कई विषयों पर भारत में बढ़ते अपराधों के बारे में जानकारी साझा की तथा इनसे बचने के गुर भी दिए।
कार्यक्रम में PM श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला से शिक्षक श्री राजेश कुमार एवं नाइलिट हरिद्वार के स्टाफ ने भी प्रतिभाग किया।
अस्वीकरण: इस लेख में बताई गई बातें/उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। ekaanshastro यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग कर निर्णय लें।