ATI नैनीताल में एक्सपर्ट्स ने दिए चयनित PCS ऑफिसर्स को तकनीकी गुर
संवादाता। डॉ. रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी ATI नैनीताल में चल रहे 15 वें आधारभूत कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य में चयनित PCS ऑफिसर्स को टेक्नोलॉजी, इ-गवर्नेंस, डाटा प्रोटेक्शन, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एवं साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) हरिद्वार के एक्सपर्ट्स ने तकनीकी गुर दिए।
ट्रेनिंग में में मुख्य वक्ता के तौर पर नाइलिट हरिद्वार के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक श्री निखिल रंजन ने इ-गवर्नेंस, डाटा प्रोटेक्शन, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एवं बढ़ते साइबर अपराधों के प्रतिभागियों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, जूस जैकिंग, सिम कार्ड क्लोनिंग एवं वॉइस क्लोनिंग जैसे कई विषयों पर भारत में बढ़ते अपराधों के बारे में जानकारी साझा की तथा इनसे बचने के गुर भी दिए। उन्होंने नाइलिट हरिद्वार में संचालित हो रहीं विभिन्न गतिविधियों एवं पाठ्यक्रमों के बारे में भी अवगत कराया।
इस ट्रेनिंग में नाइलिट हरिद्वार के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी श्री विनोद कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने भी कई तकनीक जैसे क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, मल्टीमीडिया इन प्रेजेंटेशन जैसे विषयों पर सम्बोधन किया।
अस्वीकरण: इस लेख में बताई गई बातें/उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। ekaanshastro यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग कर निर्णय लें।