sapne mei sury grahan dekhna shubh ya ashubh,, sapne ekaansh astro #ekaansh ekaansh blog post sapne mei sury grahan dekhna
|

स्वप्नफल : सपने में सूर्य ग्रहण देखना शुभ या अशुभ ! भाग -3

sapne mei sury grahan dekhna shubh ya ashubh,, sapne ekaansh astro #ekaansh ekaansh blog post sapne mei sury grahan dekhna
Image Source: Pexels

यूं तो सपनों की अपनी अलग ही दुनिया होती है । हर एक व्यक्ति सोते समय कोई न कोई सपना जरूर देखता है । सनातन धर्म में भी सपनों का विशेष महत्व है । कुछ सपने दिल को सुकून देने वाले होते हैं तो कुछ व्यक्ति को जीवन में आने वाली परेशानियों की आहट सुना देते हैं । हम में से बहुत से लोग सपने और उससे जुड़े रहस्यों के बारे में जानना चाहते हैं । हमने आपके लिए सपनों से जुड़े रहस्यों के बारें में बताने की सिरीज़ शुरू की हुई है और आज इसका तीसरा भाग प्रस्तुत है । आज हम आपको सपने में सूर्य ग्रहण दिखने  के बारें में बताएँगे ।

आपको बता दें अगर आपको सपने में सूर्य ग्रहण दिखाई दिया है तो यह एक बुरे सपने की श्रेणी में आता है । सूर्य ग्रहण के दिखाई देने पर आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संकेत है । ये आपके आत्मविश्वास में कमी का सूचक भी है । नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में बाधा उत्त्पन्न हो सकती है । सहकर्मियों के साथ वाद विवाद हो सकता है । सामाजिक तौर पर आपके मान सम्मान पर कुठराघात हो सकता है ।

परिवार में गृह कलेश हो सकते है । कोई आपका अपमान भी कर सकता है । आपके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है । व्यापारियों को धन हानी हो सकती है ।

उपाय : आप भगवान सूर्य की पूजा करें । सूर्य को अर्क दें । जितना सामर्थ हो उतना दान दक्षिणा दें । ध्यान रखें की दान हमेशा ऐसे व्यक्ति को दें जो सही में दान पाने का हकदार हो वरना आपका दान फलीभूत नहीं होता है ।

यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमारे चैनल (#ekaansh) को फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।

Similar Posts

  • शरीर के इन चार अंगों पर तिल आपको बनाता है सौभाग्यशाली

    दोस्तों यूं तो प्रत्येक व्यक्ति के शरीर पर तिल (mole on body) का होना एक सामान्य सी बात है । परंतु क्या आप जानते हैं कि अगर यह तिल किसी व्यक्ति के शरीर पर अगर विशेष अंग या जगह पर हो तो यह उस व्यक्ति को सौभाग्यशाली बनाता है । आज हम आपको इसी के…

  • सनातन : जाने किस देवता के लिए किन मंत्रो का उच्चारण सदैव करना चाहिए

    जय माता दी ! आज हम आपको 15 मंत्र बताने जा रहे हैं जो की आप विभिन्न भगवानों की पूजा के दौरान बोल सकते हैं।  इन मंत्रो को हर सनातन / हिंदू को सीखना और बच्चों को सिखाना चाहिए। 1. भगवान शंकर           ॐ त्र्यम्बकं यजामहे,            सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ,            उर्वारुकमिव बन्धनान्,            मृत्योर्मुक्षीय…

  • ज्योतिष: मासिक राशिफल से जाने किन राशियों को मिलेंगे आर्थिक लाभ

    मेष राशि (मार्च 21 – अप्रैल 20) इस माह मेष राशि वाले जातकों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। साथ ही आपके संपत्ति में निवेश करने के योग हैं। आपका स्वास्थय अच्छा रहेगा। व्यापारियों को अधिक मुनाफा प्राप्त होगा। वृषभ राशि (अप्रैल 21 – मई 20) वृषभ राशि के जातकों इस माह अधिक अवसर प्राप्त…

  • अपने गुस्से को कैसे कण्ट्रोल करे

    गुस्सा करना एक आम बात है। आजकल सभी लोगो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। और यही  कारण  है  की  आज  सभी रिश्तों में भी दूरिया बढ़ती जा रही है। हम  गुस्सा  सिर्फ  उसी पे  करते है  जिसपे हमारा  जोर  चलता है। और अधिकतर हम सभी का हर प्रकार का गुस्सा अपने बच्चो पर ही निकलता है।  इसलिए  आजकल के बच्चो में भी इतना जयादा आक्रोश देखने को मिलता है। कैसे करे हम अपने गुस्से पे कण्ट्रोल ? आये समझते है एक छोटी सी कहानी से।  एक पिता  अपने बेटे के गुस्से से बहुत जयादा परेशान थे। उन्होंने कई बार अपने बेटे को समझाया की गुस्सा करना अच्छी बात नहीं।इससे सेहत पे भी असर पड़ता है।  पर बेटा नहीं समझता था।  फिर एक दिन  उसके पिता  ने अपने बेटे  को  एक कीलो से भरा हुआ बैग दिया और कहा की जब भी तुम्हे गुस्सा आये इस सामने बानी हुई लकड़ी की  फेंसिंग  पे एक कील को ठोक देना।  बेटे ने ऐसा ही किया।  पहले ही दिन उसने चालीस कीले ठोक दी।उसे ये काम करने में बहुत ही मेहनत करनी पड़ी।  वो थक गया था। दुसरे दिन उसने कम गुस्सा किया।और हफ्ते भर के अंदर ही उसने गुस्सा करना बंद कर दिया। उसने ये बात अपने पता को बताई।पिता बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा आप जिस दिन तुम बिलकुल भी गुस्सा नहीं करोगे उस दिन एक कील को निकाल देना।बेटे ने ऐसा ही किया।  जब सभी कीले निकल गयी तो उसने फिर से पिता को बताया। पिता आये  और  उन्होंने इशारा करता हुए बेटे से कहा की देखो तुमने सारी कीले निकाल दी फिर भी इसके निशान बच गए है जो अब कभी भी नहीं मिटेंगे।बेटे को पिता की बात समझते  देर नहीं लगी  और उस दिन  से उसने  गुस्सा  करना छोड़ दिया। इसी प्रकार से जब हम भी किसी पे गुस्सा करते है तो कुछ ऐसी बाते कह जाते है जो सामने वाले को बहुत बुरीलगती है। उसके बाद हम  कितनी बार भी  माफ़ी क्यों ना मांग ले  पर उस कील के  निशान की तरह  से  हमारे दिए हुए घाव भी कभी नहीं भरते।  इसलिए  दोस्तों कभी भी गुस्सा ना करे। और अपने गुस्से को कण्ट्रोल करने की आदत आज से डालने की कोशिश जरूर शरू करे। यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि…

  • वक्री हुए बुध इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

    बुध ग्रह धनु राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर गयें है। ग्रहों की इस उलटी चाल को वक्री कहा जाता है। साल के अंत में हुआ ये बदलाव लगभग एक महीने तक रहेगा। बुध गृह के वक्री होने के कारण नौकरीपेशा लोगों और पारिवारिक जीवन में बड़े बदलाव होने की आशंका है। आइये जानते…

  • |

    Ganesha Speaks कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह? साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 मार्च 2022

    मेष राशि (मार्च 21 – अप्रैल 20) यह सप्ताह सामान्य रहेगा। व्यापारी नए साझेदार बना कर उन्नति करेंगे। जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध मधुर रहेंगे। निवेश के लिए समय उपयुर्क्त है। आपका स्वास्थय गड़बड़ा सकता है। वृषभ राशि (अप्रैल 21 – मई 20) यह सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा है। आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *