वार्षिक राशिफल 2022: कन्या(kanya) राशि (Virgo Horoscope) का वर्षफल 2022

ग्रह नक्षत्र
कन्या राशि वाले जातक बहुत ही जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं। आपको नई-नई जानकारियां लेना बहुत पसंद आता है। परंतु कभी कभी आप स्वयं भी अवसरवादी भी हो जाते हैं । आपकी सबसे बड़ा क्वालिटी यह है कि आप परिस्थितियों के मुताबिक अपने आप को बड़े ही जल्दी ढाल लेते हैं। हालांकि कभी-कभी इस गुण को आपकी कमजोरी भी समझा जाता है । ग्रह – नक्षत्रो की बात करें तो 12 अप्रैल को राहू वृषभ राशि से राशि परिवर्तन कर के मेष राशि में आ जाएंगे । 13 अप्रैल को ब्रहस्पति का राशि परिवर्तन होगा मीन राशि में । 29 अप्रैल को शनि का राशि परिवर्तन होगा मकर राशि से कुम्भ राशि में । जुलाई में यह वक्री होकर वापिस मकर में आ जाएंगे । आइये अब विस्तार से जानते हैं कि आने वाला साल आपके लिए कैसा रहने वाला है ।
रिश्ते- प्रेम सम्बन्ध
आने वाले साल आप के रुके हुए कार्य पूरे होंगे । घर परिवार के सुख सुविधाओं के लिए आप खुले दिल से खर्चे भी करेंगे। अगर कोई सरकारी या कानूनी मामला उलझा हुआ है तो वह भी इस साल सुलझ सकता है। संतान की पढ़ाई एवं कैरियर को लेकर के आप कोई महत्वपूर्ण फैसला भी ले सकते हैं। अगर किसी निकट संबंधी के साथ आपका कोई वाद विवाद चल रहा है तो वह भी सुलझ सकता है । इस साल आपके करीबी या सगे संबंधी ही आप के खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं । यह लोग आप के खिलाफ कोई अफवाह भी फैला सकते हैं । दांपत्य जीवन में कुछ कड़वाहट आ सकती है। सिंगल लोगों की परेशानी बढ़ सकती है । हालांकि सूझबूझ से निर्णय लेने पर आप इन समस्याओं से पार पा लेंगे। आपके पार्टनर की गलती की वजह से भी आपका कोई रिलेशनशिप टूट सकता है।
शिक्षा एवं युवा
विद्यार्थियों के लिए आने वाला साल बहुत शुभ है । आने वाले साल में युवाओं को प्रेम प्रस्ताव प्राप्त होंगे । युवाओं को तरक्की के नए रास्ते प्राप्त होंगे। जो लोग विदेश में जा कर पढ़ाई करना चाहते है उन्हे अपने करिएर को आगे बढ़ाना शुभ फलदायक सिद्ध होगा ।
कार्यक्षेत्र
आपको अपने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना होगा और धीरे-धीरे आपके विरोधी और यह सब चीजें अपने आप ही शांत हो जाएंगे। गुस्सा करने की बजाय आपको सिर्फ धैर्य बनाकर रखना होगा। नौकरी पेशा लोगों को इस साल नए मौके प्राप्त होंगे । अगर आप नौकरी में परिवर्तन की सोच रहे हैं तो साल के मध्य मैं आप इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं । नौकरी पर सब लोग जो भी बदलाव अपने कार्य क्षेत्र में लाना चाह रहे थे उसके अनुरूप उनको सफलता प्राप्त होगी । हालांकि मनचाहे प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका शायद अभी नहीं मिल पाएगा।
व्यवसाय और कारोबार
व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। आप किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह पर किसी नए कार्य की भी शुरुआत कर सकते हैं। जिसमें आपको भरपूर सफलता भी मिलेगी । अगर आप पार्टनरशिप में कोई बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं तो उसमें पारदर्शिता रखना अत्यंत आवश्यक है।
स्वस्थ्य
स्वास्थ्य की दृष्टि से आने वाला साल ठीक-ठाक रहने वाला है। छोटी-मोटी बीमारियों की वजह से आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है। अपने लाइफ स्टाइल को जितना ज्यादा व्यवस्थित कर लेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा।
हमारे चैनल अथवा ब्लॉग की ओर से आप सभी को नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं। माँ भगवती की कृपा पर सदैव बनी रहे। आप जीवन में उच्च शिखर को प्राप्त करें।