|

मेष राशि – वार्षिक राशिफल 2023: जाने कैसा रहेगा साल 2023

जय माता दी !

सर्वप्रथम आप सभी को नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएँ । आने वाला वर्ष आपके जीवन में खुशियाँ लेकर आए । आप जीवन में चौतरफा तरक्की करें। आज हम आपको मेष राशि वाले जातकों और जातिकाओं के बारें में बताने जा रहें हैं कि आने वाला साल 2023 आपके और आपके परिवार के लिए कैसा रहने वाला है!

इस नव वर्ष 2023 में चार प्रमुख गोचर होने हैं । जो कि क्रमवार इस तरह है । 17 जनवरी 2023 को शनि का कुम्भ राशि में गोचर होगा । इसके बाद 22 अप्रैल 2023 को ब्रहस्पति का मेष राशि में गोचर होगा । इसके उपरांत अक्तूबर माह में 2 बड़े गोचर देखने को मिलेंगे । 30 अक्तूबर 2023 को राहू का मीन राशि में गोचर होगा । इसी के साथ केतु का भी उसी दिन कन्या राशि में गोचर होगा ।

मेष राशि वाले जातको को इस वर्ष चंद्रमा के राहू लग्न में होने के कारण कोई बड़ा झटका धीरे से लग सकता है । इस वर्ष आपको कोई बहुत बड़ा अप्रत्याशित देखने को मिलेगा । जो लोग आपके बहुत प्रिय बनने का नाटक करते हैं, उनके चेहरे पर से पर्दा उठ जाएगा । आपको यह भी पता चलेगा कि यह लोग आपसे कितनी ईर्ष्या और नफरत करते हैं । कार्यक्षेत्र में भी आपके विरोधी आपको नीचा दिखाने का प्रयास करेंगे ।

आपको इस साल जनवरी से अप्रैल में पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा । अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें । मंगल के वक्री होने से आपको मिला जुला परिणाम प्राप्त होगा । इस वर्ष आप वाहन सुख भी प्राप्त होगा । आप कोई एलेक्ट्रोनिक गेजेट भी खरीद सकते हैं  । आपकी आय में वृद्धि होगी लेकिन खर्चों में भी उसी के मुताबिक बढ़ोतरी होगी । मार्च से अक्तूबर तक आपके रुके हुये कार्य पूरे होंगे ।

संतान की तरफ से आपको कोई चिंता सता सकती है । संतान का गलत संगत में पड़ने के आसार है । आपको इसे रोकने का प्रयास करना होगा । पति पत्नी में संबंध मधुर रहेंगे । हालांकि प्रेमी जोड़ो के बीच में किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं । कार्यक्षेत्र में जितना संभव हो उतना वाद विवाद से बच कर रहें । 30 अक्तूबर 2023 के बाद आपको विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है ।

आशा करते हैं की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अपने विचार कमेंट सेक्शन में साझा करें। यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमे फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।

नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 2 =