वृषभ राशि (Taurus) – वर्षफल 2023: जाने कैसा रहेगा साल 2023

जय माता दी !
सर्वप्रथम आप सभी को नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएँ । आने वाला वर्ष आपके जीवन में खुशियाँ लेकर आए । आप जीवन में चौतरफा तरक्की करें। आज हम आपको वृषभ राशि वाले जातकों और जातिकाओं के बारें में बताने जा रहें हैं कि आने वाला साल 2023 आपके और आपके परिवार के लिए कैसा रहने वाला है!
इस नव वर्ष 2023 में चार प्रमुख गोचर होने हैं । जो कि क्रमवार इस तरह है । 17 जनवरी 2023 को शनि का कुम्भ राशि में गोचर होगा । इसके बाद 22 अप्रैल 2023 को ब्रहस्पति का मेष राशि में गोचर होगा । इसके उपरांत अक्तूबर माह में 2 बड़े गोचर देखने को मिलेंगे । 30 अक्तूबर 2023 को राहू का मीन राशि में गोचर होगा । इसी के साथ केतु का भी उसी दिन कन्या राशि में गोचर होगा ।
वृषभ राशि वाले जातको को इस वर्ष कुछ बहुत बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं । कार्यक्षेत्र में शुरुआती महीनो में आपका सहकर्मियों के साथ वाद विवाद हो सकता है । आप पुरानी बातों को जितना नज़र अंदाज़ करेंगे उतना आपके लिए अच्छा होगा । आपके विरोधी आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे । हालांकि उनको सफलता प्राप्त नहीं होगी ।
अप्रैल माह में ब्रहस्पति के गोचर से परिस्थितियों में बदलाव आएगा । अगर आप नौकरी में परिवर्तन की सोच रहें है तो इस दिशा में आगे बड़ा जा सकता है । आपको नौकरी में पदोन्नति मिलने के संकेत हैं । विद्याथियों के लिए कठिन समय रहने वाला है । अप्रैल से समय अनुकूल होगा । आप अपने गुस्से पर काबू में रखें वरना आप अपना ही नुकसान कर बैठेंगे ।
जो लोग अविवाहित है उन्हे विवाह के प्रस्ताव प्राप्त होंगे । आपके खर्चों में वृद्धि के कारण आप कुछ तनाव में भी आ सकते हैं । फॅमिली प्लानिंग के बारें में आप अप्रैल माह के बाद सोच सकते हैं । अगर आपने निवेश किया हुआ है तो आपको अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होगा । शेयर मार्केट में भी आप का प्रदर्शन अच्छा रहेगा । व्यापारियों के लिए समय बहुत अच्छा है । आप अधिक मुनाफा कमाएंगे । अगर विदेश भ्रमण की योगना बना रहें हैं तो सफलता मिलेगी ।
जनवरी फरवरी के अलावा आपको अक्तूबर से दिसम्बर में विशेष तोर पर सतर्क रहने की आवश्यकता है । संतान अपना केरियर में परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे । आपको यहाँ पर गाइड की भूमिका अदा करनी होगी । जल्दबाज़ी में कोई बड़ा निर्णय ना लें । जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे ।
आशा करते हैं की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अपने विचार कमेंट सेक्शन में साझा करें। यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमे फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।