15 या 16 अगस्त? आखिर किस दिन मनाये जन्माष्टमी का पर्व

2025 में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व 16 अगस्त (शनिवार) को मनाया जाएगा। अष्टमी तिथि 16 अगस्त को प्रातः 3:33 बजे प्रारंभ होकर 17 अगस्त को प्रातः 2:26 बजे तक रहेगी। परंपरानुसार, भक्त इस दिन व्रत रखते हैं, भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं और रात्रि 12 बजे उनके दिव्य जन्म का उत्सव मनाते हैं।
निशिता पूजा अथवा मध्यरात्रि आरती का शुभ समय रात्रि 11:59 बजे से 12:45 बजे तक रहेगा, जो श्रीकृष्ण के अवतरण का पावन क्षण है। इस अवसर पर कान्हा को विविध प्रकार के भोग अर्पित किए जाते हैं और भक्तगण श्रद्धा व भक्ति से महापर्व का आनंद लेते हैं।
अस्वीकरण: इस लेख में बताई गई बातें/उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। ekaanshastro यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग कर निर्णय लें। ekaanshastro अंधविश्वास के खिलाफ है।
