Weekly Horoscope साप्ताहिक राशिफल: जाने सभी राशियों का 26-May-2024 से 01-Jun-2024 तक का भविष्यफल

Weekly horoscope साप्ताहिक राशिफल
मेष (21 मार्च – 19 अप्रैल):
मेष राशि वाले जातक इस सप्ताह आपके संबंध कुछ खास लोगों के साथ बनेंगे जो की भविष्य में आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहने वाले हैं। बच्चों और उनके दोस्तों की गतिविधियों पर थोड़ा नजर रखें। डांटने की बजाय प्यार से समझाने का प्रयास करें। कार्यक्षेत्र में बेवजह दूसरे लोगों को अपने काम में हस्तक्षेप ना करने दें।
वृषभ (20 अप्रैल – 20 मई):
वृषभ राशि वाले जातक इस सप्ताह किसी रिश्तेदार या मित्र से मिलने जाएंगे। अगर आपका कोई कार्य रुका हुआ है तो उसको पूरा करने का उचित समय है। व्यर्थ की बातों पर समय को नष्ट ना करें। आपके क्रोध और गुस्से के कारण आपके बनते काम रुक सकते हैं। कारोबारी किसी भी तरह का रिस्क ना लें।
मिथुन (21 मई – 20 जून):
मिथुन राशि वाने ले जाताक इस सप्ताह धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। शॉपिंग करते हुए अपने बजट का ध्यान जरूर रखें। पड़ोसियों के साथ किसी छोटी-मोटी बात को लेकर के वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है। कारोबार में बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही आपके लिए मुसीबत बन सकती है।
कर्क (21 जून – 22 जुलाई):
कर्क राशि वाले जातक इस सप्ताह आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो वह भी वापस मिलेगा। दूसरों के व्यक्तिगत मामलों में हस्तक्षेप बिल्कुल ना करें। कारोबार में आपको अपनी मेहनत का अनुरूप है परिणाम प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन मधुर रहने वाला है।
सिंह (23 जुलाई – 22 अगस्त):
सिंह राशि वाले जातक इस सप्ताह आपको तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि कार्यक्षेत्र में आपको अधिक कार्यभार मिल सकता है। अगर कोई कोर्ट कचहरी में मामला चल रहा है तो निर्णय आपके फेवर में आ सकता है। इस सप्ताह दूसरों की बातों में बिल्कुल ना आए वरना आप अपना नुकसान कर बैठेंगे। आर्थिक मामलों में समय अनुकूल है।
कन्या (23 अगस्त – 22 सितंबर):
कन्या राशि वाले जातक इस सप्ताह परिवार के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। निवेश करने की अगर योजना बना रहे हैं तो थोड़ा रुक जाए। शेयर आदि सभी चीजों से दूर रहे। नकारात्मक प्रवृत्ति वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें। अपने व्यावसायिक संबंधों को और अधिक मजबूत करने का प्रयास करें। घर का वातावरण सुखमय रहने वाला है।
तुला (23 सितंबर – 22 अक्टूबर):
तुला राशि वाला जाताक इस सप्ताह आपकी मुलाकात प्रभावशाली व्यक्तियों से हो सकती है। इस सप्ताह व्यस्त होने के बावजूद आप परिवार के लिए समय निकालेंगे। बच्चों की किसी खास उपलब्धि के कारण घर में खुशियों भरा माहौल रहेगा। वरिष्ठ जनों की सलाह आपके बहुत काम आने वाली है। अगर लेनदेन से जुड़ा कोई निर्णय लेने जा रहे हैं तो एक बार पुनः विचार अवश्य कर ले। कारोबार में आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।
वृश्चिक (23 अक्टूबर – 21 नवंबर):
वृश्चिक राशि वाले जातक इस सप्ताह आपके सामने परेशानियां तो आएंगी लेकिन आप अपनी बेहतर कार्य क्षमता से उसका समाधान भी निकाल लेंगे। युवाओं को अपने करियर संबंधित कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है। परिस्थितियों को अच्छी तरह सोच समझ कर ही आगे निर्णय लें। इस सप्ताह आपका कोई राजनीतिक संबंध आपके काम आएगा। प्रेमी जोड़े अपनी मर्यादा का ध्यान रखें।
धनु (22 नवंबर – 21 दिसंबर):
धनु राशि वाले जाता है इस सप्ताह आर्थिक दृष्टि से अधिक मजबूत होंगे। समय अनुसार अपने स्वभाव में थोड़ा लचीलापन लेकर आए। आपकी बेरुखी की वजह से कुछ कड़वाहट आ सकती है। अगर कहीं यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो उसको स्थगित कर दें। कारोबारियों को रुकी हुई पेमेंट प्राप्त होगी। बाहरी व्यक्ति की वजह से आपके वैवाहिक जीवन में कलह हो सकती हैं।
मकर (22 दिसंबर – 19 जनवरी):
मकर राशि वाले जातक इस सप्ताह समय आपके अनुकूल है। आपका कोई बड़ा कार्य पूरा होगा। किसी पारिवारिक विवाद का निपटारा भी किसी अनुभव व्यक्ति की सलाह से हो जाएगा। अनजान व्यक्तियों के साथ अपना मेल मिलाप बहुत ज्यादा ना बनाएं। कारोबार में कोई भी नई डील या लेनदेन करने से पहले बहुत अधिक सावधानी बरतें। इस सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ को पर्सनल लाइफ पर भारी ना होने दें।
कुंभ (20 जनवरी – 18 फरवरी):
कुंभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आपका कोई रुका हुआ कार्य पूरा होगा। इसलिए पूरी ऊर्जा के साथ मेहनत करें। संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। मुश्किल वक्त में घबराने की बजाय सकारात्मक सोच के साथ समस्या का हाल निकालने का प्रयास करें। आपको अपने कोई महत्वपूर्ण निर्णय स्थगित करने पड़ सकते हैं। कारोबारियों के लिए समय अनुकूल है। घर परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा।
मीन (19 फरवरी – 20 मार्च):
मीन राशि वाले जातक इस सप्ताह आप अपने मनपसंद और महत्वपूर्ण कार्य में अपना समय व्यतीत करेंगे। सामाजिक गतिविधियों में आपका रुझान बढ़ेगा। युवा वर्ग विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी सकारात्मक सोच बनाकर के रखें। तनाव की वजह से आपके कुछ कार्य अधूरे रह सकते हैं। दूसरों के व्यक्तिगत मामलों से दूरी बनाकर रखें। आर्थिक स्थिति इस समय सामान्य बनी रहेगी। प्रेमी जोड़ों के लिए समय अनुकूल है।
आप सभी भक्तों को हमारे ब्लॉग/चैनल (#ekaanshastro) की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। माँ लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे। आपका कल्याण हो। धन्यवाद! आशा करते हैं की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अपने विचार कमेंट सेक्शन में साझा करें। यदि आपको उपरोक्त दी गई जानकारी अथवा यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया कर के हमे फॉलो / सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, जानकारियां और खबरें सबसे पहले मिलती रहे। साथ ही अपनी पसंद की न्यूज़ को लाइक और शेयर भी जरूर करें जिससे दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा पाएं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट कर के हम से जरूर पूछें।
नोट: उपरोक्त दी गईं जानकारियाँ, सिफारिशें और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। यदि आप स्वयं पर इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक पंजीकृत या प्रमाणित पेशेवर या ट्रेनर से परामर्श जरूर कर लें। उसके उपरान्त ही इस सलाह पर अमल कीजिये।
