जाने इंटरव्यू के समय क्या पहने और क्या नहीं

अक्सर लोग इंटरव्यू के समय ऐसे कपड़े पहन कर चले जाते हैं जो की किसी भी दृष्टि से उचित नहीं होते। दरअसल इंटरव्यू या साक्षात्कार के समय आप को अपना इम्प्रैशन सामने वाले पर छोड़ना होता है। इसलिए आप को इस प्रकार की वेशभूषा या कपड़े पहनने चाहिए जिसका असर सकारात्मक पड़े। आज हम आपको इसी की जानकारी देने जा रहें हैं की इंटरव्यू के समय क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं!
सबसे पहले तो आप अपने इंटरव्यू के लिए साफ़ सुथरे, स्त्री किये हुए कपड़े पहनकर जाएँ।

आप इंटरव्यू के दिन जीन्स / टीशर्ट की जगह फॉर्मल्स और टाई पहन कर जाएँ। अगर सर्दियों का मौसम हो तो आप सूट भी पहन सकते हैं।
इंटरव्यू के लिए आपके कपड़े प्लेन होने चाहिए। पैटर्न को अवॉयड करें। साथ ही प्रिंटेड भी न पहने।
अगर आप कानो में एयरिंग्स पहनते हैं तो इंटरव्यू के दौरान उसे उतार लें।
इंटरव्यू के दौरान ब्लैक या ब्राउन लेदर शूज़ पहने। स्पोर्ट शूज़ को अवॉयड करें।
वैसे तो इंटरव्यू के लिए क्लीन शेव होना ज्यादा उचित माना जाता है। पर अगर आप बीयर्ड लुक (दाढ़ी) रखते हैं तो उसे ट्रिम करा कर जाएँ।
यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख, खबरें तथा जानकारियां मिलती रहे।
नोट: उपरोक्त सिफारिशों और सुझाव प्रकृति में सामान्य हैं। अपने आप पर प्रयोग करने से पहले एक पंजीकृत प्रमाणित ट्रेनर या अन्य पेशेवर से परामर्श कर सलाह लीजिये

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 8 =